Yashasvi Jaiswal IND vs ENG: यशस्वी जयसवाल ने भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया. उन्होंने विशाखापट्टनम में पहली पारी में 209 रन बनाए. यशस्वी ने इस दोहरे शतक के बाद मैदान पर दिलचस्प अंदाज में जश्न मनाया. उन्होंने अपने दोनों हाथों को चूमकर खुशी का इजहार किया था. यशस्वी ने मैच के बाद अपनी पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने यह भी बताया कि मैदान से किसके लिए अपने हाथों को चूमकर प्यार का इजहार किया था.


दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया है. इसकी शुरुआत में जयसवाल फोटो शूट करवाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे मैदान पर हुए एक्शन को रिपीट करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने दोहरे शतक को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. यशस्वी ने कहा, ''मैं हर गेंद का लुत्फ उठाया. कैसे एक्सप्लेन करूं, मेरे पास ज्यादा शब्द नहीं हैं. मैंने इस पारी का आनंद उठाया और बहुत खुश हूं. मैंने अपने चाहने वालों के लिए किस (मैदान पर हाथ को चूमा था) किया था.''ॉ


गौरतलब है कि टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम टेस्ट में पहले बैटिंग करते हुए 396 रन बनाए. भारत की पहली पारी में यशस्वी ने 290 गेंदों का सामना करते हुए 209 रन बनाए. उनकी इस पारी में 19 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. यशस्वी के अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका. शुभमन गिल 46 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए. रजत पाटीदार 72 गेंदों में 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 3 चौके लगाए. श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे.


इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ओपनर जैक क्रॉली ने 78 गेंदों में 76 रन बनाए. उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. बेन स्टोक्स ने 47 रनों की पारी खेली.






यह भी पढ़ें : IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के लिए केएल राहुल की वापसी तय, लेकिन क्या विराट कोहली खेलेंगे? सामने आया बड़ा अपडेट