India vs England Hyderabad: टीम इंडिया ने हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में ऑल आउट होने तक 436 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी. इस दौरान भारत को पहली सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस मुकाबले की दूसरी पारी में जैक क्रॉली 31 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.


दरअसल इंग्लैंड ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 246 रन बनाए थे. इसके बाद टीम ने दूसरी पारी में 45 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया. क्रॉली और डकेट ओपनिंग करने पहुंचे थे. इस दौरान भारत की ओर से 10वां ओवर अश्विन कर रहे थे. अश्विन के ओवर दूसरी गेंद पर क्रॉली के बल्ले से लगकर स्लिप की ओर गई. यहां रोहित शर्मा खड़े थे. रोहित ने बिना गलती किए कैच लपक लिया. इस तरह क्रॉली अपना विकेट गंवा बैठे.


गौरतलब है कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे. इसके बाद मैच के तीसरे दिन लंच ब्रेक तक टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 89 रन बनाए. बेन डकेट 38 रन बनाकर नाबाद थे. ओली पोप 16 रन बनाकर नाबाद थे. टीम इंडिया ने पहली पारी में 436 रन बनाए. उसके लिए रवींद्र जडेजा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली. केएल राहुल ने 86 रन बनाए. यशस्वी जयसवाल ने 80 रनों का योगदान दिया.


बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसका पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जा रहा है. इसके बाद दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में आयोजित होगा. सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा.






यह भी पढ़ें : IND vs ENG: 436 पर सिमटी भारत की पहली पारी, राहुल-जडेजा और जायसवाल चमके; इंग्लैंड के खिलाफ बनाई 190 रनों की बढ़त