IND vs HK: भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को दिया 193 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार की तूफानी पारी ने पलटा मैच; कोहली ने भी किया कमाल
India vs Hong Kong: सूर्यकुमार यादव जब बैटिंग के लिए आए थे तो भारत का स्कोर 13 ओवर में दो विकेट पर 94 था. इसके बाद उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए.
India vs Hong Kong 4th Match, Dubai International Cricket Stadium: दुबई में खेले जा रहे एशिया कप के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद हॉन्ग कॉन्ग को 193 रनों का लक्ष्य दिया. इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद धीमी रही थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो गई.
सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में नाबाद 68 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले. वहीं पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से भी आज रन निकले. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल का अपना 31वां अर्धशतक लगाया. कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए. उनके बल्ले से तीन छक्के और एक चौका निकला.
𝗜𝗻𝗻𝗶𝗻𝗴𝘀 𝗕𝗿𝗲𝗮𝗸: A sparkling 98-run partnership from 42 balls between @imVkohli and @surya_14kumar takes India to 192-2 against Hong Kong. The two batters smashed 78 runs in the last 5 overs. 🙌🏾⚡️
— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
Details: https://t.co/k9H9a0e758 #INDvHK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/vro0mMnuLc
इससे पहले भारत की शुरुआत बेहद धीमी रही. ओपनर केएल राहुल ने 39 गेंदों में सिर्फ 36 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा ने 13 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली. राहुल के बल्ले से दो छक्के निकले. वहीं रोहित ने दो चौके औऱ एक छक्का लगाया.
Full range.
— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
A flurry of SIXES in the final over as @surya_14kumar hits the ball to all parts of the ground. He finishes unbeaten on 68 from 26 balls. 👏🏾👏🏾🙌🏾https://t.co/9txNRez6hL… #INDvHK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/A001hlknIG
वहीं हॉन्ग कॉन्ग के लिए आयुष शुक्ला ने चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया. इसके अलावा मोहम्मद गजनफर ने दो ओवर में 19 रन देकर एक विकेट चटकाया.
यह भी पढ़ें-
Asia Cup: भारत और पाकिस्तान पर ICC का बड़ा एक्शन, इस बात को लेकर ठोका तगड़ा जुर्माना
Asia Cup: भारत की टी20 टीम में ऋषभ पंत के लिए नहीं है कोई जगह? पूर्व चयनकर्ता ने बताया कारण