IND vs HK: हॉन्ग कॉन्ग के बाबर से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, टी20 एशिया कप में जड़ चुके हैं शतक
India vs Hong Kong: 2022 एशिया कप में आज भारत और हॉन्ग कॉन्ग की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी. हॉन्ग कॉन्ग का एक बल्लेबाज़ टीम इंडिया के लिए मुसीबात बन सकता है.
India vs Hong Kong, Asia Cup 2022: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जा रहे 2022 एशिया कप (Asia Cup) में आज भारत और हॉन्ग कॉन्ग (India vs Hong Kong) के बीच मुकाबला होगा. अपने पहले मैच में पाकिस्तान को धूल चटाने वाली रोहित ब्रिगेड आज हॉन्ग कॉन्ग को हराकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. वहीं क्वालीफायर राउंड जीतकर एशिया कप में आने वाली हॉन्ग कॉन्ग उलटफेर करने की भरपूर कोशिश करेगी. भले ही इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. लेकिन रोहित ब्रिगेड को हॉन्ग कॉन्ग के बाबर हयात से सावधान रहना होगा.
टी20 एशिया कप में शतक जड़ चुके हैं बाबर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. इससे पहले 2018 एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग की टीम भारत के खिलाफ जीतते जीतते रह गई थी.
गौरतलब है कि बाबर हयात 2016 एशिया कप में शतक लगा चुके हैं. उन्होंने 6 साल पहले टी20 फॉर्मेट में खेले गए इस टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड में सिर्फ 60 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली थी.
एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं बाबर
इतना ही नहीं पाकिस्तानी मूल के बाबर हयात एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. बाबर ने अब तक तीन मैचों में 64.66 की औसत से 194 रन बनाए हैं.
2014 में बाबर ने किया था डेब्यू
बता दें कि बाबर हयात ने नेपाल के खिलाफ 2014 में टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया था. बाबर ने हॉन्ग कॉन्ग के लिए 32 टी20 और 22 वनडे खेले हैं. टी20 इंटरनेशनल में बाबर ने 29.15 की औसत से 758 रन और वनडे में 39.20 की औसत से 784 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें...
Asia Cup 2022: हांगकांग से है टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच