Video: हांगकांग के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाना चाहते थे सूर्यकुमार, कोहली को दिए इंटरव्यू में किया खुलासा
हांगकांग के खिलाफ 26 गेंदों पर तूफानी 68 रन की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाना चाहते थे. इसका खुलासा उन्होंने विराट कोहली को दिए इंटव्यू में किया.
Virat Kohli Interviews SKY: दुबई में खेले गए एशिया कप के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली. इस मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लंबे वक्त बाद अपनी लय में दिखे. वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में अपने बल्ले से तबाही ला दी. सूर्यकुमार ने 26 गेंदों पर 68 रन की तूफानी पारी खेली तो वहीं विराट ने 59 रन बनाए. दोनों नाबाद लौटे.
इस मुकाबले के बाद भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने हांगकांग के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव का एक इंटरव्यू भी लिया. सूर्यकुमार यादव का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इसमें सूर्यकुमार यादव कहते हैं कि वह 6 गेंदों में 6 छक्के लगाना चाहते थे.
6 गेंदों में 6 छक्के लगाने की थी कोशिश
हांगकांग के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव का इंटरव्यू लिया. दोनों के इंटरव्यू का खास वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर साझा भी किया है. इस इंटरव्यू में विराट ने सूर्यकुमार से सवाल करते हुए पूछा कि क्या आखिरी ओवर में 4 छक्के लगाने के बाद 6 छक्के लगाने के बारे में सोच रहे थे? इस पर सूर्य कुमार यादव जवाब देते हुए कहा कि मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा था, लेकिन छोड़िए युवी पाजी से आगे नहीं जाते.
विराट और सूर्यकुमार दोनों ने खेली शानदार पारी
आपको बता दें हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम के ओर से विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव दोनों ने शानदार अर्शतकीय पारी खेली थी. एक ओर लंबे वक्त बाद विराट अपने पुराने लय में लौटते हुए 44 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौके के मदद से नाबाद 59 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 6 छक्के और 6 चौकों की मदद से धमाकेदार 68 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें:
Watch: रोहित शर्मा को देख जतिन सप्रू ने पलट दी बात, हिटमैन ने कुछ यूं दिया मजेदार जवाब