IND vs HK: भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को चटाई धूल, 2022 एशिया कप के सुपर-4 में बनाई जगह
IND vs HK: टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए थे. इसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम 5 विकेट पर 152 रन ही बना सकी.
LIVE
Background
IND vs HK: 2022 एशिया कप में आज भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया जहां अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है. वहीं हॉन्ग कॉन्ग की टीम अपना पहला मैच खेलेगी. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा.
भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सुपर-4 में प्रवेश करना चाहेगी. वहीं हॉन्ग कॉन्ग की नजरें बड़ा उलटफेर करने पर रहेंगी. इससे पहले चार साल पहले जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो कांटे की टक्कर हुई थी.
भारत और हांगकांग के बीच अब तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया है. हालांकि दोनों टीमों के बीच दो वनडे मुकाबले जरूर खेले गए हैं. इन दोनों मुकाबलों में जीत भारत के नाम ही दर्ज हुई है. दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत एशिया कप 2018 में हुई थी, यहां हांगकांग ने भारत को अच्छी टक्कर दी थी. भारत ने बेहद करीब से यह मुकाबला जीता था.
पिच और वेदर रिपोर्ट
दुबई क्रिकेट स्टेडियम की फ्रेश और हार्ड विकेट पर यह मैच खेला जाएगा. यानी यहां तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलेगा. पिछले कुछ मैचों में यहां रात में औंस नहीं गिर रही है. ऐसे में दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को ज्यादा परेशानी नहीं होगी. वैसे यहां हुए पिछले 16 इंटरनेशनल मैचों में से 15 में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है. यहां मौसम फिलहाल गर्म है. मैच के दौरान भी तापमान 30 डिग्री से ऊपर ही बना रहेगा.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार.
हॉन्ग कॉन्ग की संभावित प्लेइंग इलेवन: निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, यास्मिन मुर्तजा, किनचित शाह, स्कॉट मैक्किनी, हारून अरशद, एजाज खान, जीशान अली, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद घाजनफार.
सुपर 4 में पहुंची टीम इंडिया
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 40 रनों की जीत के साथ ही टीम इंडिया 2022 एशिया कप के सुपर-4 में पहुंच गई है. ग्रुप ए से टॉप में पहुंचने वाली टीम इंडिया पहली टीम है. भारत की इस जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव. उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए. सूर्य के बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले. वहीं विराट कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए. कोहली के बल्ले से तीन छक्के और एक चौका निकला.
भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराया
दुबई में खेले गए एशिया कप के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए थे. इसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम निर्धारित ओवरों में 152 रन ही बना सकी. इस तरह भारत ने 40 रनों से यह मैच जीत लिया.