IND vs IRE 1st T20: भारत ने आयरलैंड को टी20 सीरीज के पहले मैच में 2 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया की जीत में कप्तान जसप्रीत बुमराह की अहम भूमिका रही. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. बुमराह ने 2 विकेट लिए थे. उन्हें प्राइज मनी के रूप में 500 डॉलर मिले हैं. बुमराह ने इस मुकाबले में एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे टी20 में बतौर कप्तान 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.


बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच के लिए 500 डॉलर मिले हैं. अगर इसे भारतीय रुपए में कनवर्ट करें तो यह करीब 41 हजार होगा. आयरलैंड के खिलाड़ी बैरी मैकार्थी को इनाम मिला. उन्होंने आयरलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया. मैकार्थी ने 33 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 51 रन बनाए. मैकार्थी की इस पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. उन्हें बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. इसके लिए 500 डॉलर दिए गए.


गौरतलब है कि आयरलैंड ने पहले टी20 मैच में 7 विकेट के नुकसान के साथ 139 रन बनाए. इस दौरान भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिए. प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट लिए. रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह को एक सफलता हाथ लगी. आयरलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 47 रन बनाए. इसके बाद बारिश की वजह खेल नहीं हो सका. भारत ने यह मैच डकवर्थ लुईस नियम से जीत लिया.


भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारत ने पहला मैच शुक्रवार को जीत लिया. अब दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद तीसरा और आखिरी मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा. ये सभी मैच डबलिन में आयोजित होंगे.


यह भी पढ़ें : IND Vs IRE: गोल्डन डक का शिकार हुए तिलक वर्मा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, इस अनचाही लिस्ट में शामिल