(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs IRE, 1st T20: टीम इंडिया ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया, दीपक हुड्डा ने खेली तूफानी पारी
IND vs IRE, 1st T20, Malahide Cricket Club Ground: भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच डबलिन में खेला गया. इसमें भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की.
LIVE
Background
IND vs IRE, 1st T20, Malahide Cricket Club Ground: टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आयरलैंड दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. सीरीज के दोनों मुकाबले डबलिन में खेले जाएंगे. भारत ने इस मुकाबले के लिए अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी है. पांड्या के साथ-साथ दिनेश कार्तिक और युजवेंद्र चहल भी टीम का हिस्सा हैं. संजू सैमसन को भी भारत ने टीम में शामिल किया है.
भारत ने आयरलैंड दौरे के लिए कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. इनमें आवेश खान, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. इन चारों गेंदबाजों ने आईपीएल 2022 के दौरान अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था. आवेश, उमरान और अर्शदीप तेज गेंदबाज हैं. अगर इन खिलाड़ियों को आयरलैंड के खिलाफ मौका मिलता है तो ये अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
भारत-आयरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले में फिलहाल टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अगर रिकॉर्ड्स पर नजर डालें साल 2009 से अब तक दोनों टीमों के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं और इस दौरान भारत ने तीनों मैचों में जीत हासिल की है. जबकि आयरलैंड को हार का सामना करना पड़ा है. लिहाजा इस मैच में आयरलैंड को जीत हासिल के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
भारत (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बलबिरनी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, कोनोर ओल्फर्ट
टीम इंडिया ने आयरलैंड को 7 विकेट से दी मात, दीपक हुड्डा का शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया ने आयरलैंड को डबलिन में टी20 सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हराया. भारत की जीत में दीपक हुड्डा का अहम योगदान रहा. उन्होंने शानदार पारी खेली. दीपक के साथ-साथ युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया. इन दोनों गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया. यह मुकाबला बारिश की वजह से काफी देर तक शुरू नहीं हो सका. इस वजह से 12-12 ओवरों का मैच रखा गया. आयरलैंड के लिए हैरी टेक्टर ने तूफानी अर्धशतक लगाया.