IND vs IRE: पहले टी20 में ऐसी हो सकती है भारत-आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
IND vs IRE 1st T20: भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज डलबिन में खेला जाएगा. जसप्रीत बुमराह पहली बार टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे.
Ireland vs India, 1st T20I, The Village, Dublin: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज डबलिन के द विलेज में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी. टीम इंडिया की कमान जहां स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में है. वहीं आयरलैंड का नेतृत्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग करेंगे.
भारत के लिए रिंकू सिंह कर सकते हैं डेब्यू
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया कई युवा खिलाड़ियों से लैस है. इस सीरीज में भारत की एक अलग ही टीम भेजी गई है, क्योंकि मुख्य टीम एशिया कप की तैयारी कर रही है, जो 30 अगस्त से शुरू होने वाला है. आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में आईपीएल स्टार रिंकू सिंह डेब्यू कर सकते हैं. साथ ही टीम में लंबे वक्त बाद शिवम दुबे की भी वापसी हो सकती है.
पिच रिपोर्ट
डबलिन का यह ग्राउंड विशाल स्कोर के लिए जाना जाता है. भारतीय टीम खुद यहां तीन बार 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर चुकी है. आयरलैंड की टीम भी यहां आसानी से विशाल स्कोर बना लेती है. पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद है. यहां हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.
मैच प्रिडिक्शन
पिछले साल यहां जब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने मैच खेला था तो आयरलैंड ने कड़ी टक्कर दी थी. भले ही इस बार भारत की बिल्कुल युवा टीम उतरेगी, फिर भी इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर टीम इंडिया की जीत दिखा रहा है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंफर, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी और बेंजामिन व्हाइट.
यह भी पढ़ें :