Dublin Weather Forecast: शुक्रवार को भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस पहले टी20 मुकाबले के लिए बेहद उत्साहित हैं, लेकिन डबलिन से खबर अच्छी नहीं है. दरअसल, भारत-आयरलैंड पहले टी20 मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार दिन में तकरीबन 90 फीसदी बारिश का अनुमान जताया गया है. हालांकि, इस दौरान मौसम का मिजाज ठंडा बना रहेगा.


भारत-आयरलैंड मैच पर बारिश का साया...


मौसम विभाग की मानें तो डबलिन का तापमान तकरीबन 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा 15-30 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से हवाएं चलेंगी. साथ ही 6 मिमी बारिश होगी. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि पहले टी20 मुकाबले के दौरान रूक-रूक कर बारिश से खलल पड़ती रहेगी. गौरतलब है कि भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों का पहला मैच शुक्रवार को डबलिन में खेला जाएगा. भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.


आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड-


जसप्रीत बुमरा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शाहबाज़ अहमद, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई , प्रसिद कृष्ण


भारत के खिलाफ सीरीज के लिए आयरलैंड की स्क्वॉड-


पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, बेन व्हाइट, थियो वान वोर्कोम और क्रेग युवा


गौरतलब है कि आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह होंगे. इस दौरे के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2023: टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के लिए सूर्या-किशन सबसे अच्छे विकल्प, पूर्व सिलेक्टर ने किया दावा


IND vs IRE: पहले टी20 में ऐसी हो सकती है भारत-आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन