Jasprit Bumrah's Reaction: भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रनों से जीत लिया. भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह मैच जीतकर बेहद ही खुश दिखाई दिए. बुमराह ने इस जीत के बाद अपनी वापसी को लेकर बात की. बुमराह ने कहा कि उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में इतने सेशन किए कि उन्हें ऐसा महसूस ही नहीं हो रहा है कि उन्होंने कुछ मिस किया. 


भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मैच के बाद कहा, “बहुत अच्छा लग रहा था, मैंने एनसीए में इतने सेशन किए, मुझे लगा ही नहीं कि मैंने कुछ बहुत ज़्यादा मिस किया या कुछ नया कर रहा था. स्टाफ को क्रेडिट जाता है, उन्होंने मुझे अच्छी स्परिट्स में रखा. आप अपने बारे में नहीं सोच रहे, आप दूसरों के बारे में सोच रहे हो. वाकई ज़्यादा नर्वस नहीं लेकिन बहुत खुश हूं.”


भारतीय कप्तान ने आगे कहा, “वहां पहले से ही कुछ स्विंग था इसलिए हम उसका इस्तेमाल करना चहाते थे. किस्मत से हमने टॉस जीता और यह अच्छा आ रहा था. यहां मौसम की वजह से कुछ मदद थी, इसलिए बहुत खुश. हर गेम में, आप और अधिक चहाते हो. संकट के बाद, वे अच्छा खेले, जहां उन्हें क्रेडिट मिलना चाहिए. यहां तक जब आप जीतते हो, फिर सुधार करने के लिए कई चीज़ें होती हैं. हर कोई कॉन्फिडेंट है, वे बहुत अच्छे से तैयार हैं. मुझे लगता है कि आईपीएल भी मदद करता है. यह हमेशा अच्छा होता है, हम जहां भी जाते हैं, वे हमें सपोर्ट करते हैं, जो हमें भावना को ऊंचा रखने में मदद करता है. 


बुमराह ने की शानदार वापसी


जसप्रीत बुमराह ने करीब 11 महीने के बाद वापसी की. उन्होंने वापसी के बाद पहले ही अंतर्राष्ट्रीय मैच में शानदार प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. बुमराह ने 4 ओवर में महज़ 24 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs IRE: टीम इंडिया ने DL मेथड से जीता पहला टी20, बेकार गई बैरी मैकार्थी की तूफानी पारी