IND vs IRE 2023: वेस्टइंडीज़ दौरे पर टी20 सीरीज़ गंवाने का बाद भारतीय टीम अब आयरलैंड का दौरा करेगी. इस दौरे में कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है. वहीं लंबे वक़्त बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह को भारत की कमान सौंपी गई है. भारत को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ को हल्के में नहीं लेना चाहिए. इससे पहले खेली गई सीरीज़ के आखिरी मैच टीम इंडिया 200 से ज़्यादा का टारगेट बनाने के बाद भी हारते-हारते बची थी.
भारतीय टीम इससे पहले 2022 में आयरलैंड दौरे पर गई थी, जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज़ खेली गई थी. सीरीज़ का दूसरा मैच बेहद ही रोमांचक रहा था. मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर 7 विकेट पर 225 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए दीपक हुड्डा 104 रनों की बेहद ही शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा संजू सैमसन ने 77 रन बनाए थे.
टीम का टोटल देख फैंस यही उम्मीद कर रहे थे कि भारत आसानी से मैच जीत जाएगी. लेकिन रन चेज के लिए उतरी आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन बना लिए थे और मेज़बान टीम ने सिर्फ 4 रनों से मैच गंवाया था. टीम के लिए ओपनिंग पर आए कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 60 और पॉल स्टर्लिंग ने 40 रनों की पारी खेली थी. कप्तान बालबर्नी की पारी में 3 चौके और 7 छक्के शामिल रहे थे. वहीं स्टर्लिंग के बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले थे.
इसके अलावा नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए हैरी टेक्टर ने 28 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेली थी. वहीं नंबर छह पर नाबाद रहते हुए जॉर्ज डॉकरेल ने 34 और नंबर सात पर मार्क एडेयर ने 23 रनों की पारी खेली थी.
डेब्यूमैन उमरान मलिक ने दिलाई थी जीत
बता दें कि मैच में आयरलैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रनों की दरकार थी. कप्तान हार्दिक पांड्या ने डेब्यूमैन उमरान मलिक पर भरोसा जताया था. उमरान ने इस ओवर में नो बॉल फेंकने के बाद भी ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च किए थे और भारत को जीत दिलाई थी.
ये भी पढ़ें...