IND vs IRE, 2nd T20, Malahide Cricket Club Ground: भारत ने आयरलैंड को डबलिन में खेले जा रहे टी20 सीरीज के दूसरे मैच में जीत के लिए 226 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया के दीपक हुड्डा ने खतरनाक बैटिंग करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने महज 57 गेंदों में 104 रन बना डाले. दीपके साथ-साथ संजू सैमसन भी फॉर्म में दिखे. संजू ने 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए. आयरलैंड के लिए मार्क अडायर ने 3 विकेट लिए. जबकि जोशुआ लिटिल और क्रैग यंग ने 2-2 विकेट झटके. 


टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए. इस पारी के दौरान संजू सैमसन और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. लेकिन ईशान महज 3 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि संजू ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने 42 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए. दीपक हुड्डा मैच इस मैच के हीरो साबित होंगे. उन्होंने महज 57 गेंदों में 104 रन बनाए. दीपक की इस पारी में 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. वे भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए. 


कप्तान हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 2 चौके लगाए. सूर्यकुमार यादव ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए. लेकिन अच्छी पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने 5 गेंदों में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए. दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल खाता तक नहीं खोल सके. ये दोनों ही खिलाड़ी पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे. हर्षल पटेल भी खाता नहीं खोल नहीं पाए. इस तरह भारत ने 225 रन बनाए. 


आयरलैंड के लिए मार्क अडायर ने 3 विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवरों में 44 रन दिए. जोशुआ लिटिल ने 4 ओवरों में 38 रन देकर 2 विकेट लिए. क्रैग यंग को भी दो विकेट मिले. उन्होंने 4 ओवरों में 35 रन दिए.


यह भी पढ़ें : Ishan Kishan Record: महज 3 रन बनाकर आउट हुए ईशान, फिर भी अपने नाम कर ली यह खास उपलब्धि


Eoin Morgan Retirement: जब मोर्गन ने वनडे में महज 71 गेंदों में बना डाले 148 रन, इंग्लैंड ने दर्ज की थी 150 रनों से जीत