Ind vs IRE- 2nd T20 T20 Match Preview: पहले टी20 में जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया आज दूसरा टी20 जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं आयरलैंड की नजरें दूसरा टी20 जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगी. तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज डबलिन के द विलेज में खेला जाएगा.
पहले टी20 से करीब 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने घातक आगाज़ किया था. बुमराह ने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके थे. एक बार फिर वह कमाल करना चाहेंगी. पहली बार बुमराह इस फॉर्मेट में टीम की कमाल संभाल रहे हैं. ऐसे में वह आज ही सीरीज जीतने की भरपूर कोशिश करेंगे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में तीन नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. हालांकि, वह खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे. ऐसे में आज वह रन बनाकर एशिया कप की टीम के लिए दावा ठोकना चाहेंगे.
पिच रिपोर्ट
वैसे तो डबलिन के द विलेज की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुफीद रहती है, लेकिन पहले टी20 में भारतीय गेंदबाजों ने यहां दमदार प्रदर्शन किया था. यहां कई बार 200 से ज्यादा रन बन चुके हैं. इस पिच पर एक बार फिर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. हालांकि, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.
मैच प्रिडिक्शन
आयरलैंड की टीम भले ही अपने घर पर खेल रही है, लेकिन भारत के सामने वह अब भी कमजोर दिख रही है. युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया का पलड़ा आयरलैंड पर भारी है. आयरलैंड की अभी तक भारत के खिलाफ जीत नहीं सकी है. इस मैच में भी हमारा प्रैच प्रडिकिक्शन मीटर भारत की जीत बता रहा है.
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोश लिटिल, और बेन व्हाइट.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमरा (कप्तान) और रवि बिश्नोई.
यह भी पढ़ें :