IND vs IRE, 2nd T20: भारत ने आयरलैंड को 4 रनों से हराया, सीरीज पर 0-2 से किया कब्जा
IND vs IRE, 2nd T20, Malahide Cricket Club Ground: भारत और आयरलैंड के बीच डबलिन में टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. इसे भारत ने 4 रनों से जीत लिया.
LIVE
Background
Ireland vs India 2nd T20 Malahide Cricket Club Ground : भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच डबलिन में खेला गया. इसे भारत ने 4 रनों से जीतकर सीरीज पर 0-2 से कब्जा कर लिया. . उसने पहले मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की थी. अब टीम इंडिया की निगाहें सीरीज जीत पर होगी. हार्दिक पांड्या को पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी मिली है. लिहाजा अगर भारत यह सीरीज जीत जाता है तो यह पांड्या की कप्तानी का शानदार डेब्यू होगा.
टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आयरलैंड दौरे पर आई थी. इस दौरे पर भारत ने कई युवा खिलाड़ियों को भी भेजा है. पहले मैच की प्लेइंग इलेवन उमरान मलिक को जगह दी थी. उमरान ने अपना टी20 डेब्यू मैच खेला. हालांकि उनके यह मैच सही नहीं रहा. उमरान को सिर्फ एक ही ओवर के लिए बॉलिंग दी गई थी. उमरान के साथ-साथ रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह टीम में हैं. हालांकि इनमें से किसी को भी पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पायी थी.
दूसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. जबकि आयरलैंड की टीम अपनी पिछली प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान पर उतरेगी.
भारत (प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, कोनोर ओल्फर्ट
टीम इंडिया ने आयरलैंड को दूसरे टी20 में 4 रनों से हराया
भारत ने डबलिन में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में आयरलैंड को 4 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज पर 0-2 से कब्जा कर लिया. टीम ने इससे पहले आयरलैंड को 7 विकेट से हराया था. भारत ने दूसरे टी20 में आयरलैंड को 226 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 221 रन ही बना पायी.