IND vs IRE: भारत ने दूसरे टी20 मैच में आयरलैंड को 33 रनों से हराया, 2-0 से अपने नाम किया सीरीज
IND Vs IRE 2nd T20: भारत ने दूसरे टी20 में आयरलैंड को 33 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
भारत ने 3 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 33 रनों से हरा दिया है. इस तरह जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया है. आयरलैंड के सामने मैच जीतने के लिए 186 रनों का लक्ष्य था, लेकिन मेजबान टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 152 रन बना सकी. आयरलैंड के लिए ओपनर एंड्र्यू बलबर्नी ने 51 गेंदों पर 72 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके. अर्शदीप सिंह को 1 कामयाबी मिली.
आयरलैंड का स्कोर 19 ओवर के बाद 7 विकेट पर 148 रन है. इस तरह मेजबान टीम को आखिरी 6 गेदों पर जीत के लिए 38 रन बनाने होंगे.
आयरलैंड को आखिरी 12 गेंदों पर जीत के लिए 51 रन बनाने होंगे. आयरलैंड का स्कोर 18 ओवर के बाद 7 विकेट पर 141 रन है. आयरलैंड के लिए मार्क एडेयर और क्रेग यंग क्रीज पर हैं.
आयरलैंड की पारी का 17वां ओल भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने डाला. इस ओवर में जसप्रीत बुमराह ने बैरी मैकार्थी को आउट किया. इस तरह आयरलैंड को सातवां झटका लगा. आयरलैंड का स्कोर 17 ओवर के बाद 7 विकेट पर 128 रन है. आयरलैंड को आखिरी 18 गेंदों पर जीत के लिए 58 रन बनाने होंगे.
आयरलैंड को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एंड्र्यू बलबर्नी को आउट कर दिया है. एंड्र्यू बलबर्नी 51 गेंदों पर 72 रनों की शानदार पारी खेली. आयरलैंड का स्कोर 16 ओवर के बाद 6 विकेट पर 124 रन है. मेजबान टीम को आखिरी 24 गेंदों पर जीत के लिए 62 रनों की दरकार है.
आयरलैंड को पांचवां झटका लगा है. दरअसल, जॉर्ज डॉकरैल रन आउट होकर पवैलियन लौट गए. जॉर्ज डॉकरैल ने 11 गेंदों पर 13 रन बनाए. अब आयरलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 115 रन है.
आयरलैंड का स्कोर 14 ओवर के बाद 4 विकेट पर 102 रन है. ओपनर एंड्र्यू बलबर्नी पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. एंड्र्यू बलबर्नी 44 गेंदों पर 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि जॉर्ज डॉकरैल 10 गेंदों पर 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. आयरलैंड को 36 गेंदों पर 86 रनों की दरकार है. आयरलैंड के फैंस की निगाहें अर्धशतक बनाकर खेल रहे एंड्र्यू बलबर्नी पर टिकी हैं.
आयरलैंड का स्कोर 12 ओवर के बाद 4 विकेट पर 81 रन है. जसप्रीत बुमराह के 12वें ओवर में 4 रन बने. अब आयरलैंड को 48 गेंदों पर जीत के लिए 102 रन बनाने होंगे.
आयरलैंड की पारी का 12वां ओवर शिवम दुबे ने डाला. इस ओवर में आयरलैंड के बल्लेबाजों ने 2 छक्के समेत 14 रन बटोरे. आयरलैंड का स्कोर 11 ओवर के बाद 4 विकेट पर 76 रन है.
रवि बिश्नोई ने कर्टिस कैम्फर को आउट कर आयरलैंड को बड़ा झटका दिया है. इस तरह मेजबान टीम का चौथा बल्लेबाज पवैलियन जा चुका है. अब आयरलैंड का स्कोर 10.2 ओवर के बाद 4 विकेट पर 64 रन है. कर्टिस कैम्फर की जगह जॉर्ज डॉकरैल बल्लेबाजी करने आए हैं.
आयरलैंड का स्कोर 9 ओवर के बाद 3 विकेट पर 57 रन है. यहां से आयरलैंड को 66 गेंदों पर 129 रनों की दरकार है.
आयरलैंड का स्कोर 8 ओवर के बाद 3 विकेट पर 53 रन है. आयरलैंड के लिए एंड्र्यू बलबर्नी और कर्टिस कैम्फर क्रीज पर हैं. वहीं, अब तक भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके हैं. जबकि रवि बिश्नोई को 1 कामयाबी मिली है.
रवि बिश्नोई ने अपने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को तीसरी कामयाबी दिला दी. अब आयरलैंड का स्कोर 6 ओवर के बाद 3 विकेट पर 31 रन है.
आयरलैंड की पारी का पांचवां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा ने डाला. इस ओवर में आयरलैंड के बल्लेबाज महज 2 रन बना पाए. वहीं, आयरलैंड का स्कोर 5 ओवर के बाद 2 विकेट पर 24 रन है.
प्रसिद्ध कृष्णा ने पॉल स्टर्लिंग के बाद लॉरकन टकर को अपना शिकार बनाया. इस तरह आयरलैंड को दूसरा झटका लगा. अब आयरलैंड का स्कोर 4 ओवर के बाद 2 विकेट पर 22 रन है. आयरलैंड के लिए एंड्र्यू बलबर्नी और हैरी टैक्टर क्रीज पर हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम इंडिया को पहली कामयाबी दिलाई. प्रसिद्ध कृष्णा ने कप्तान पॉल स्टर्लिंग को आउट किया. आयरलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 19 रन है.
आयरलैंड का स्कोर 2 ओवर के बाद 18 रन है. इस ओवर में आयरलैंड के बल्लेबाजों ने 10 रन बनाए. एंड्र्यू बलबर्नी 10 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि कप्तान पॉल स्टर्लिंग के बल्ले से रन नहीं निकले हैं.
आयरलैंड का स्कोर पहले ओवर के बाद 8 रन है. भारत के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर डाला. इस ओवर में वाइड समेत 5 एक्स्ट्रा रन आए. आयरलैंड के सामने जीत के लिए 186 रनों लक्ष्य है.
आयरलैंड के ओपनर एंड्र्यू बलबर्नी और पॉल स्टर्लिंग क्रीज पर हैं. वहीं, भारत के लिए पहला ओवर कप्तान जसप्रीत बुमराह करेंगे. आयरलैंड के सामने जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य है.
भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए. इस तरह आयरलैंड के सामने जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य है. भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने आखिरी 2 ओवर में 42 रन बना डाले. रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर 38 रन बनाए. जबकि शिवम दुबे 16 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. जबकि संजू सैमसन ने 26 गेंदों पर 40 रनों का योगदान दिया. आयरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. मार्क एडेयर, क्रेग यंग और बेंजामिन व्हॉइट को 1-1 कामयाबी मिली. इनिंग्स ब्रेक...
भारतीय बल्लेबाजों ने पारी के 19वें ओवर में 22 रन बना डाले. इस ओवर में रिंकू सिंह ने 2 छक्के और 1 चौका जड़ा. बहरहाल, भारत का स्कोर 19 ओवर के बाद 4 विकेट पर 165 रन है.
भारत का स्कोर 18 ओवर के बाद 4 विकेट पर 144 रन है. रिंकू सिंह और शिवम दुबे क्रीज पर रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 17 गेंदों पर 16 रनों की पार्टनरशिप हुई है.
भारत का स्कोर 17 ओवर के बाद 4 विकेट पर 137 रन है. इस वक्त रिंकू सिंह और शिवम दुबे खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 11 गेंदों पर 8 रनों की पार्टनरशिप हुई है.
बैरी मैकार्थी ने टीम इंडिया को चौथा झटका दिया. बैरी मैकार्थी ने ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को आउट किया. इस तरह बैरी मैकार्थी को दूसरी कामयाबी मिली. ऋतुराज गायकवाड़ की जगह शिवम दुबे बल्लेबाजी करने आए हैं. भारत का स्कोर 4 विकेट पर 130 रन है.
भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद 3 विकेट पर 129 रन है. वहीं, ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने पचास रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. ऋतुराज गायकवाड़ 42 गेंदों पर 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, रिंकू सिंह 9 गेंदों पर रन बनकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 16 गेंदों पर 24 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
भारतीय टीम को संजू सैमसन के रूप में तीसरा झटका लगा है. संजू सैमसन ने 26 गेंदों पर 40 रन बनाए. वहीं, अब संजू सैमसन की जगह रिंकू सिंह बल्लेबाजी करने आए हैं. भारत का स्कोर 13 ओवर के बाद 3 विकेट पर 108 रन है.
भारतीय टीम ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत का स्कोर 12 ओवर के बाद 2 विकेट पर 104 रन है. ऋतुराज गायकवाड़ 34 गेंदों पर 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि संजू सैमसन 25 गेंदों पर 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 70 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
संजू सैमसन ने जोशुआ लिटिल के तीसरे ओवर में 18 रन बटोरे. इस ओवर में संजू सैमसन ने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, भारत का स्कोर 11 ओवर के बाद 2 विकेट पर 99 रन है. संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच तीसरे विकेट के लिए 41 गेंदों पर 65 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 2 विकेट पर 81 रन है. ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन के बीच तीसरे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 47 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया का स्कोर 9 ओवर के बाद 2 विकेट पर 72 रन है. ऋतुराज गायकवाड़ 28 गेंदों पर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि संजू सैमसन 13 गेंदों पर 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 29 गेंदों पर 38 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
भारत का स्कोर 7 ओवर के बाद 2 विकेट पर 55 रन है. ऋतुराज गायकवाड़ 20 गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि संजू सैमसन 10 गेंदों पर 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 18 गेंदों पर 22 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
भारत का स्कोर 6 ओवर के बाद 2 विकेट पर 47 रन है. इस वक्त ऋतुराज गायकवाड़ 17 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि संजू सैमसन 6 गेंदों पर 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा पवैलियन लौट चुके हैं. आयरलैंड के लिए क्रेग यंग और बैरी माकार्थी ने 1-1 विकेट लिए.
बैरी मैकार्थी ने टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया है. बैरी मैकार्थी ने तिलक वर्मा को आउट किया. तिलक वर्मा ने 2 गेंदों पर 1 रन बनाए. इस तरह भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा. तिलक वर्मा की जगह संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आए हैं. भारत का स्कोर 4.3 ओवर के बाद 2 विकेट पर 36 रन है.
भारतीय टीम को चौथे ओवर में पहला झटका लगा है. क्रेग यंग ने यशस्वी जयसवाल को अपना शिकार बनाया. यशस्वी जयसवाल ने 11 गेंदों पर 18 रनों की पारी खेली. वहीं, अब तलिक वर्मा बल्लेबाजी करने आए हैं. भारत का स्कोर 4 ओवर के बाद 1 विकेट पर 34 रन है.
भारतीय टीम का स्कोर 3 ओवर के बाद 26 रन है. वहीं, भारत के लिए दोनों ओपनर यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ खेल रहे हैं.
भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरे ओवर में 16 रन बटोरे. अब भारत का स्कोर 2 ओवर के बाद 18 रन है. ऋतुराज गायकवाड़ 6 गेंदों पर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि यशस्वी जयसवाल 6 गेंदों पर 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. आयरलैंड के लिए दूसरा ओवर जोशुआ लिटिल ने डाला.
आयरलैंड के लिए मार्क एडेयर ने पहला ओवर फेंका. इस ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 2 रन बनाए. इस तरह पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 रन है. भारत के लिए यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनर के तौर पर उतरे हैं.
भारत के दोनों ओपनर यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर उतर चुके हैं. वहीं, आयरलैंड के लिए पहला ओवर मार्क एडेयर फेंक रहे हैं. इससे पहले आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.
Team India Playing 11: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई.
Ireland Playing 11: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट
IND vs IRE 2nd T20 Live: आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमें बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी हैं. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और आयरलैंड के दूसरे टी20 का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी हर जरूरी डिटेल्स मिलेंगी.
बैकग्राउंड
Ireland vs India, 2nd T20I: अब से कुछ देर में डबलिन के द विलेज में भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 खेला जाएगा. बारिश से बाधित पहले टी20 में टीम इंडिया ने डीएल मेथड से 2 रनों से जीत दर्ज की थी. ऐसे में आज जहां टीम इंडिया सीरीज जीतना चाहेगी. वहीं आयरलैंड की नजरें सीरीज हार के खतरे को टालने पर रहेंगी.
आयरलैंड के स्थानीय समय के हिसाब से मैच दोपहर तीन बजे शुरू होगा. वहीं भारतीय समय के अनुसार मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा और मुकाबले का टॉस शाम सात बजे होगा. इस बीच फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, डबलिन में आज मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है.
मौसम के साफ रहने की उम्मीद
वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक, डबलिन में दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक मौसम पूरा साफ रहेगा. वहीं बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है. ऐसे में फैंस को आज पूरा मैच देखने को मिल सकता है.
बुमराह और तिलक वर्मा पर रहेंगी नजरें
पहले टी20 से करीब 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने घातक आगाज़ किया था. बुमराह ने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके थे. एक बार फिर वह कमाल करना चाहेंगी. पहली बार बुमराह इस फॉर्मेट में टीम की कमाल संभाल रहे हैं. ऐसे में वह आज ही सीरीज जीतने की भरपूर कोशिश करेंगे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में तीन नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. हालांकि, वह खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे. ऐसे में आज वह रन बनाकर एशिया कप की टीम के लिए दावा ठोकना चाहेंगे.
पिच रिपोर्ट
वैसे तो डबलिन के द विलेज की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुफीद रहती है, लेकिन पहले टी20 में भारतीय गेंदबाजों ने यहां दमदार प्रदर्शन किया था. यहां कई बार 200 से ज्यादा रन बन चुके हैं. इस पिच पर एक बार फिर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. हालांकि, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोश लिटिल, और बेन व्हाइट.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमरा (कप्तान) और रवि बिश्नोई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -