IND vs IRE 2nd T20: डबलिन के दी विलेज क्रिकेट क्लब के मैदान पर आज (28 जून) एक बार फिर भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) की टीमें आमने-सामने होंगी. यहां पिछले (26 जून) मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) को 7 विकेट से जीत हासिल हुई थी. आज के मुकाबले में आयरलैंड की कोशिश सीरीज को लेवल पर लाने की होगी. वहीं, भारतीय टीम की नजर अपने नए कप्तान हार्दिक पांड्या की लीडरशिप में पहली सीरीज जीत पर रहेगी.


इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी. उधर, भारत अपनी टीम-बी के साथ मैदान संभालेगा. दरअसल, भारत के कई बड़े खिलाड़ी इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की तैयारी में जुटे हुए हैं. हालांकि इसके बावजूद भारत की टीम बेहद मजबूत है और टीम में हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्वर कुमार और दिनेश कार्तिक जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं.


मैच में भारतीय टीम अपनी पिछली प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतर सकती है. यानी संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी को यहां मौका मिलना मुश्किल है. उमरान मलिक का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना पक्का है. उधर, आयरलैंड की ओर से कप्तान एंड्र्यू बालबर्नी और पॉल स्टर्लिंग पर खासी नजर रहेगी. पिछले मैच के हीरो हैरी टेक्टर पर भी निगाहें टिकी रहेंगी.


पिच रिपोर्ट: यहां पिच बल्लेबाजों की मददगार साबित होगी. पिछले 6 टी20 मुकाबलों में तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180+ का स्कोर बना चुकी है. पिछले मैच में भी यहां 180+ स्कोर हो सकता था लेकिन 12-12 ओवर के मैच के चलते स्कोर कम रहा. यहां खास बात यह भी है कि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने इनमें से कुछ लक्ष्य आसानी से हासिल भी किए हैं. इस मैदान पर स्कॉटलैंड टी20 में 252 रन का विशाल स्कोर भी बना चुका है. ऐसे में आज के मुकाबले में भी रन बरसने के अच्छे आसार हैं.


टॉस की भूमिका: इस मैदान पर हुए 15 में से 9 मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. वहीं 6 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम नो जीत मिली है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. पिछले मैच में हार्दिक पांड्या ने भी यही किया था.


पॉसिबल प्लेइंग इलेवन:
भारतः ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल.


आयरलैंडः पॉल स्टर्लिंग, एंड्र्यू बालबर्नी (कप्तान), गारेथ डेलनी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, एंडी मैकब्रायन, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क एडेर, क्रेग यंग, कोनॉर ऑलफर्ट और जोश लिटिल.


यह भी पढ़ें..


IND vs IRE: अगले साल IPL खेलता नजर आ सकता है आयरलैंड का यह खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या ने दिए संकेत


IND vs ENG Test Records: इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं सचिन तेंदुलकर, टॉप-5 में कोहली भी हैं शामिल