Highest T20 Partnership: संजू सैमसन और दीपक हुड्डा के नाम भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड, इस जोड़ी को पछाड़ा
Ireland के खिलाफ दूसरे टी20 में संजू सैमसन और दीपक हुड्डा के बीच रिकॉर्ड 176 रनों की पार्टनरशिप हुई. यह भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी है.
![Highest T20 Partnership: संजू सैमसन और दीपक हुड्डा के नाम भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड, इस जोड़ी को पछाड़ा Ind vs Ire 2nd T20 Sanju Samson and Deepak Hooda created highest T20 partnership for India Highest T20 Partnership: संजू सैमसन और दीपक हुड्डा के नाम भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड, इस जोड़ी को पछाड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/29/f66b65995ff55db21f45ea374d01b525_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs IRE 2022: भारतीय टीम (Indian Team) ने आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 227 रन बना डाले. भारतीय बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने शतकीय पारी खेली, उन्होंने 57 बॉल पर 104 रन बनाए. वहीं, संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 42 बॉल पर 77 रन बना डाले. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और संजू सैमसन (Sanju Samson) के बीच 176 रनों की पार्टनरशिप हुई. यह भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.
हुड्डा और सैमसन के बीच रिकॉर्ड साझेदारी
इससे पहले भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) के नाम था. केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की थी. यह मैच इंदौर (Indore) में खेला गया था. वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाम पहले विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी का रिकार्ड है. दोनों बल्लेबाजों ने साल 2018 में आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ यह रिकार्ड बनाया था. भारत और आयरलैंड के बीच यह मैच डबलिन (Dublin) में खेला गया था.
केएल राहुल और रोहित शर्मा के नाम था रिकॉर्ड
वहीं, साल 2017 में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 158 रनों की पार्टनरशिप की थी. यह मैच दिल्ली (Delhi) में खेला गया था. आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) सस्ते में आउट हो गए, लेकिन दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
ये भी पढ़ें-
IND vs IRE, 2nd T20 Live: आयरलैंड को लगा पांचवां झटका, भुवनेश्वर ने टेक्टर को किया आउट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)