IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ तीसरा टी20 बारिश की वजह से रद्द हुआ, भारत ने 0-2 से जीती सीरीज
IND vs IRE 3rd T20: भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाना वाला तीसरा टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है. भारत इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने में कामयाब रहा.
भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है. भारत ने पहले दो मैच जीत लिए थे इसलिए वह सीरीज को 2-0 से नाम करने में कामयाब रहा. भारत के लिए इस सीरीज में कई सारे पॉजिटिव रहे उनमें सबसे अहम जसप्रीत बुमराह का फिट होकर वापसी करना है. इसके अलावा भारत ने रिंकू सिंह जैसे उभरते हुए खिलाड़ी को इस सीरीज में मौका दिया. रिंकू सिंह ने भी निराश नहीं किया और दूसरे मैच में ही प्लेयर ऑफ मैच का खिताब नाम करने में कामयाब रहे. प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी से भी भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ. अब भारतीय टीम सीधे 2 सितंबर को एशिया कप के मुकाबले में मैदान पर उतरेगी. तब तक बाकी खबरों के लिए जुड़े रहिए एबीपी न्यूज के साथ.
डबलिन में बारिश रूक गई है. वहीं, ग्राउंड से कवर हटाया जा रहा है. अंपायप स्थानीय समयनुसार 5.45 बजे ग्राउंड का निरीक्षण करेंगे.
फैंस के लिए अच्छी खबर है... दरअसल, क्रिकेट आयरलैंड ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में बताया गया है कि तकरीबन 20 मिनट बाद अंपायर ग्राउंड का निरीक्षण करेंगे. जिसके बाद कोई फैसला लिया जा सकता है.
डबलिन में बारिश नहीं रूकी है. वहीं, बीसीसीआई ने एक ट्वीट किया है इस ट्वीट में लिखा है कि अगर 9.15 तक मैच शुरू हो जाता है तो ओवर नहीं कम होंगे. यानि, दोनों टीमें 20-20 ओवर खेलेगी.
फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, डबलिन में बारिश लगातार जारी है. इस कारण अब तक टॉस नहीं हो सका है.
डबलिन में बारिश का दौर जारी है. क्रिकेट फैंस बारिश रूकने का इंतजार कर रहे हैं. बरिश के बाद दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आएंगे.
फिलहाल आयरलैंड के शहर डबलिन में भारी बारिश हो रही है. मैच की शुरुआत होने में देरी होगी. टॉस कब होगा इस बात को लेकर भी कोई अपडेट सामने नहीं आया है. बारिश रुकने के बाद अंपायर्स मैदान का मुआयना करेंगे.
फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. आयरलैंड में बारिश हो रही है. मैदान को कवर से ढ़क दिया गया है. टॉस में देरी हुई है. बारिश रोकने के बाद ही टॉस होगी.
विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को आज डेब्यू का मौका मिल सकता है. जितेश शर्मा को शिवम दुबे के स्थान पर प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है. हालांकि इस कदम से भारत को एक अतिरिक्त गेंदबाज की कमी खल सकती है.
भारत के खिलाड़ी आयरलैंड से चंद्रयान 3 के चांद पर सफलतापूर्वक कदम रखने का नजारा देखा. बीसीसीआई की ओर से ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई. मैच से पहले सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर ही ये नजारा देखा.
आखिरी टी20 मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी इस बात को लेकर सवाल कायम है. फैंस की नज़र इस बात पर जरूर होगी कि कप्तान बुमराह उन खिलाड़ियों को मौका देते हैं या नहीं जो पहले दो मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं रहे.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 मुकाबले की अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी जानकारी जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.
बैकग्राउंड
भारत और ऑयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाना है. टीम इंडिया पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बना चुकी है. लेकिन आखिरी टी20 मैच में भी जीत दर्ज कर टीम इंडिया की नज़रें क्लीन स्वीप करने पर होंगी. इस बात को लेकर हालांकि सवाल कायम हैं कि क्या कप्तान जसप्रीत बुमराह इस मैच में उन खिलाड़ियों को मौका देंगे जिन्हें पहले दो टी20 मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला है. अगर ऐसा होता है तो फिर भारत की ओर से इस सीरीज में तीसरा डेब्यू देखने को मिल सकता है.
भारत ने इस दौरे पर उन खिलाड़ियों को भेजा है जो कि आईपीएल में पिछले कई सालों से शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. 2023 आईपीएल के हीरो रिंकू सिंह को भी इस सीरीज के दौरान डेब्यू करने का मौका मिला. रिंकू सिंह ने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया और वह अपने दूसरे टी20 मुकाबले में ही प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब नाम करने में कामयाब रहे. तीसरे मैच में भी रिंकू से भारत को एक और अच्छी पारी खेलने की उम्मीद होगी.
इस सीरीज के दौरान अब तक जितेश शर्मा को डेब्यू का मौका नहीं मिला है. जितेश शर्मा ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. कप्तान बुमराह आखिरी टी20 मुकाबले में जितेश शर्मा को जरूर मौका देना चाहेंगे. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल से भी इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. संजू सैमसन के लिए भी यह मुकाबला खुद को साबित करने का आखिरी मौका साबित हो सकता है.
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. शादाब अहमद, मुकेश कुमार और आवेश खान को अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है. इनमें से किन्हीं दो खिलाड़ियों को इस मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -