Andrew Balbirnie Ireland vs India Dublin T20I: टीम इंडिया रविवार को डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी. इस मुकाबले से पहले आयरलैंड के कप्तान बलबिरनी ने भारतीय खेमे की जमकर तारीफ की. भारत की एक टीम इंग्लैंड में वॉर्म-अप मैच खेल रही है. जबकि दूसरी टीम आयरलैंड में है. इसका जिक्र करते हुए बलबिरनी ने कहा कि भारतीय प्रबंधकों द्वारा मैदान में उतारी गई टीम सर्वश्रेष्ठ है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को हम मिस करेंगे. 


बलबिरनी ने प्री-सीरीज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आजकल आप जिस भी भारतीय टीम के साथ खेलेंगे वह शानदार है. यह भारतीय क्रिकेट की गहराई को दर्शाता है कि वे दो टीमों को एक ही समय में मैदान पर उतार सकते हैं."


बलबिरनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) द्वारा भारत के नए खिलाड़ियों की खोज करने के तरीके की सराहना की.  


उन्होंने आगे कहा, "हर वर्ष आयोजित होने वाली आईपीएल लीग में कई सारे युवा आ रहे हैं. युवा खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं.  अगले वर्ष अक्टूबर में 50 ओवर के विश्व कप में भारतीय टीम के पास कई सारे चेहरे होंगे, जिन्हें वे प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे.  इसलिए हम जानते हैं कि यह एक अच्छी भारतीय टीम है और हम टीम के खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए उत्सुक हैं. "


बलबिरनी ने कहा, "आईपीएल के बारे में अच्छी बात यह है कि आप इन सभी खिलाड़ियों को कई मैचों में प्रदर्शन करते हुए देखते हैं. आईपीएल चालू होने पर हर दिन एक मैच होता है. इसलिए हमारे पास गेंदबाजों और बल्लेबाजों के प्रदर्शन के बहुत सारे फुटेज हैं."


साथ ही उन्होंने पहले मैच को लेकर कहा कि, "रविवार को पहला टी20 मैच खेलने से पहले होमवर्क किया जाएगा, जिससे हम मैच पर दबदबा बना सकें."


डबलिन में दोनों टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के टिकट बिक चुके हैं, बलबर्नी को रविवार और मंगलवार को होने वाले मैचों के लिए मैदान पर शानदार माहौल की उम्मीद है.  इस पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि दर्शकों की काफी तादाद रहेगी, जिससे मैदान पर काफी शोर रहेगा.  उम्मीद जताई जा रही है कि मैच को देखने के लिए लगभग 9000 भारतीय समर्थक मैदान पर रहेंगे."


यह भी पढ़ें : IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ टी20 से पहले कप्तान पांड्या का बयान, जिम्मेदारी मिलने को लेकर कही यह बात


IND vs IRE 1st T20I: सीरीज से पहले कोच और कप्तान ने भारतीय टीम को दिए टिप्स, देखें तस्वीरें