IND vs IRE 1st T20 Dream11 prediction: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार के बाद अब टीम इंडिया आयरलैंड से भिड़ेगी. हालांकि, आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में नए चेहरे दिखाई देंगे. तीन मैचों की इस सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी गई है. जानिए भारत और आयरलैंड के बीच पहले टी20 की बेस्ट ड्रीम इलेवन क्या हो सकती है.
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में तिलक वर्मा और ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में इन दोनों का आयरलैंड के खिलाफ खेलना तय है. जायसवाल के साथ रुतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करेंगे. मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है. वहीं तीन साल बाद ऑलराउंडर शिवम दुबे की भी टीम में वापसी हो सकती है.
आयरलैंड की बात करें तो वो भी नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. एंड्रयू बालबर्नी के कप्तानी छोड़ने के बाद फिलहाल विस्फोटक ओपनर पॉल स्टर्लिंग को अंतरिम कप्तान नियुक्त किया गया है. आयरलैंड में हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल और जोशुआ लिटिल जैसे खिलाड़ियों पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं.
भारत-आयरलैंड पहले टी20 की बेस्ट ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर- संजू सैमसन
बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल (कप्तान), तिलक वर्मा, एंड्रयू बालबर्नी और हैरी टेक्टर
ऑलराउंडर- वाशिंगटन सुंदर, जॉर्ज डॉकरेल (उपकप्तान)
गेंदबाज- मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई.
पिच रिपोर्ट
डबलिन का यह ग्राउंड विशाल स्कोर के लिए जाना जाता है. भारतीय टीम खुद यहां तीन बार 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर चुकी है. आयरलैंड की टीम भी यहां आसानी से विशाल स्कोर बना लेती है. पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद है. यहां हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंफर, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी और बेंजामिन व्हाइट.
यह भी पढ़ें-