IND vs IRE: पहले टी20 में डेब्यू कर सकते हैं कुछ नए चेहरे, कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिए संकेत
India vs Ireland T20 Series: शनिवार को पहले टी20 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांड्या ने कहा, जाहिर है हम युवाओं को अवसर देना चाहते हैं. लेकिन हम बेस्ट इलेवन को उतारना चाहते हैं.
IND vs IRE Live: भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 जून को द विलेज, डबलिन (The Village, Dublin) में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है. हार्दिक पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. इससे पहले उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब जिताया था. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान हार्दिक पांड्या ने संकेत दिए हैं कि सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
हम युवाओं को मौका देना चाहते हैं
शनिवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांड्या ने कहा, जाहिर है हम युवाओं को अवसर देना चाहते हैं. लेकिन हम बेस्ट इलेवन को उतारना चाहते हैं. ऐसी स्थिति में हो सकता हैं कि हम कुछ डेब्यू कैप सौंपे. उन्होंने कहा कि हमें हर मैच ऐसे खेलना है जैसे यह विश्व कप फाइनल हो. इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारा मैच किस टीम से है.
हमारे पास अच्छी बेंच स्ट्रेंथ
पांड्या ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने जो कल्चर स्थापित किया है हम उसी को आगे बढ़ाएंगे. हमारे पास अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है, हमारे पास अलग-अलग फॉर्मेट के लिए टीमें हैं. ऐसे में खिलाड़ियों को काफी मौके मिल सकते हैं. अपनी चोट पर हार्दिक ने कहा कि अब मैं लय में आ गया हूं. टीम को इसका फायदा मिलेगा. मैं कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने का पूरा प्रयास करूंगा.
💬💬 I have performed well when I have taken up responsibility: #TeamIndia Captain @hardikpandya7 👍#IREvIND pic.twitter.com/qOTX4P1myW
— BCCI (@BCCI) June 25, 2022
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
- भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
- आयरलैंड टीम: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैककार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग.
टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: (26 जून 2022)
- दूसरा टी20: (28 जून 2022)
- समय: रात 9 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
- स्थान: मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
ये भी पढ़ें...
IND vs IRE Weather Report: पहले टी20 में बारिश बन सकती है बाधा, जानें डबलिन में कैसा रहेगा मौसम