India Vs Ireland: भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुकी हैं, जिसमें मेहमान भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रनों से जीत अपने नाम की. मैच में रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम बारिश के चलते 6.5 ओवर तक ही बल्लेबाज़ी कर सकी. इसी बीच आयरलैंड की ओर से एक बड़ी चूक देखने को मिली, जिसके चलते टीम ने आसान रन आउट का मौका गंवा दिया.
भारत की ओर से ओपनिंग पर यशस्वी जयासवाल और रुतुराज गायकवाड़ मैदान पर उतरे थे. भारत की पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ही बड़ा ड्रामा देखने को मिला. इस गेंद का सामना जयासवाल ने किया. जयसवाल ने गेंद को हल्के हाथों से लेग साइड पर खेला और रन के लिए भागे और फिर रुके. लेकिन फिर नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद गायकवाड़ को देख जयासवाल रन पूरा करने के लिए भाग गए.
हालांकि करीब आधी क्रीज़ से आगे आने के बाद गायकवाड़ ने जयासवाल को इशारा करके रोकना चाहा, लेकिन जब तक जयासवाल क्रीज़ पूरी करने के करीब थे और फिर गायकवाड़ भी नॉन स्ट्राइक एंड पर लौट आए, इस तरह से दोनों बल्लेबाज़ क्रीज़ पर एक ही साइड में आ गए थे. लेकिन इसी बीच आयरलैंड के फील्डर्स ने गलती कर दी और गलत थ्रो फेंक दिया, जिससे गायकवाड़ ने दोबारा भागकर क्रीज़ पूरी कर ली.
हालांकि इसके बाद भी रनाआउट का मौका था. गायकवाड़ रन आउट हो सकते थे, लेकिन आयरिश फील्डर्स की ओर से फिर खराब थ्रो फ्रेंका गया, जिसकी वजह से एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज़ आउट होने से बच गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
बुमराह के साथ-साथ प्रसिद्ध कृष्णा ने भी की वापसी
बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने भी भारतीय टीम में वापसी की. कृष्णा अपनी इंजरी के चलते करीब एक साल भारतीय टीम से बाहर रहे थे. यह कृष्णा का टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू था. इससे पहले उन्होंने टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें...