Sitanshu Kotak On Jasprit Bumrah And Prasidh Krishna: आयरलैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम दो टी20 मैच खेल चुकी है. अब सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 अगस्त, बुधवार को खेला जाना है. इस मैच से पहले आयरलैंड दौरे पर टीम के हेड कोच सितांशु कोटक ने तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ की. हेड कोच ने कहा कि दोनों ही बहुत स्मार्ट गेंदबाज़ हैं और ऐसा लग ही नहीं रहा कि उन्हें अभ्यास के लिए कम वक़्त मिला.
जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों ही गेंदबाज़ों ने इंजरी से उबरने के बाद करीब एक साल बाद वापसी की है. वहीं कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बुमराह और प्रसिद्ध बहुत स्मार्ट हैं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है कि उन्हें मैच या अभ्यास के लिए टाइम नहीं मिला. इसलिए मुझे नहीं लगता कि किसी तरह का दवाब है. उनको ज़्यादा से ज़्यादा मैच और अभ्यास मैच चाहिए. इस सीरीज़ में, उन्हें 2-3 मैच मिलेंगे और फिर एशिया कप में भी उन्हें कुछ मैच मिलेंगे.”
इसके अलावा कोच ने तिलक वर्मा के बारे में पूछे जाने पर कहा, “पहले मैच में वो पहली ही गेंद पर आउट हो गया था और पिछले मैच में भी वो आउट हो गया था, इसलिए वो सिर्फ अभ्यास करना चाहता था. शॉट सिलेक्शन को लेकर साधारण बातचीत हुई. वह इस बारे में और बात कर रहा था कि पारी को कैसे बनाएं और खेल को आगे बढ़ाएं.”
तीसरे मैच क्या बाकी खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?
कोच से पूछा गया कि टीम पहले ही 2 मैच जीत चुकी है, तो क्या तीसरे मैच में बाकी खिलाड़ियों को मौका मिलेगा? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “यह तीन मैचों की छोटी सीरीज़ है इसलिए अगर हमें किसी को मौका देना होगा तो हमें कुछ खिलाड़ियों बाहर रखना पड़ेगा. किसी एक खिलाड़ी को एक मौका देना और फिर अगले मैच में उसे रेस्ट देना मुश्किल होगा. शाम में हम बातचीत करेंगे और फिर हम फैसला लेंगे.”
ये भी पढ़ें...