IND vs IRE 2nd T20, Rinku Singh: आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में रिंकू सिंह का जलवा देखने को मिला. भले ही यह उनके करियर का दूसरा मैच था, लेकिन वह बैटिंग करने पहली बार आए थे. इसी वजह से अपनी डेब्यू पारी में विस्फोटक बल्लेबाजी से वह खूब वाह-वाही लूट रहे हैं. 


आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में रिंकू सिंह ने सिर्फ 21 गेंदों में 38 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और तीन गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. 


रिंकू की तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने अंतिम दो ओवरों में 42 रन बटोरे. दरअसल, 18 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर सिर्फ 143 रन था. रिंकू की तूफानी पारी देख फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 














ऐसी रही भारतीय पारी


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही. चौथे ओवर में 29 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा. यशस्वी जायसवाल 11 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाकर 18 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, इसके तुरंत बाद तीन नंबर पर बैटिंग करने आए तिलक वर्मा भी पवेलियन लौट गए. उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया. 


34 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद गायकवाड़ और सैमसन ने मोर्चा संभाला. दोनों ने पहले समझदारी से बल्लेबाजी की और फिर सेट होने के बाद तेजी से रन बनाए. दोनों के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई. सैमसन ने 26 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए. उन्हें बेन्जामिन वाइट ने बोल्ड किया. 


इसके बाद गायकवाड़ ने अपना पचासा पूरा किया. लेकिन फिर 58 के निजी स्कोर पर वह आउट हो गए. अंत में रिंकू सिंह ने कमाल की बैटिंग की. रिंकू सिंह ने सिर्फ 21 गेंदों में 38 रन बनाए. उनके बल्ले से दो चौके और तीन छक्के निकले. वहीं शिवम दुबे 16 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 22 रनों पर नाबाद लौटे.