(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विजयी आगाज़, आयरलैंड को 8 विकेट से धोया
T20 World Cup 2024, IND vs IRE: भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंद में 52 रनों की पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत 26 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद लौटे.
LIVE
Background
ICC Mens T20 World Cup 2024, India vs Ireland: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित सेना यानी टीम इंडिया आज अपना पहला मैच खेलेगी. भारतीय टीम आज आयरलैंड से भिड़ेगी. इस मैच में रोहित सेना पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की तैयारी करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि जो प्लेइंग इलेवन आज होगी, वही टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी.
भारत और आयरलैंड के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच भी जंग होगी. यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. यूएसए में अब तक जितने भी मैच खेले गए हैं, उसे देखकर लगता है कि यहां सभी लो स्कोरिंग मैच होंगे.
भारत और आयरलैंड के बीच हेड टू हेड आंकड़े
भारत और आयरलैंड के बीच हेड टू हेड की बात करें तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा बहुत भारी है. आयरलैंड की टीम कभी भी भारत के खिलाफ टी20 मैच नहीं जीती है. दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल में अब तक 7 बार भिड़ी हैं. इस दौरान सभी मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है.
पिच रिपोर्ट
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल किया गया है. यानी, ऐसी पिच जो कहीं और बनाई और फिर उसे स्टेडियम में लगा दिया गया. दरअसल यहां की पिच के लिए ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड की मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अच्छा बाउंस देखने को मिलता है, जिसके चलते वहां की मिट्टी से बनी नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच में भी बाउंस देखने को मिला. हालांकि यह बाउंस असमतल रहा, जिससे बल्लेबाज़ों को काफी परेशानी हुई. इसके अलावा पिच और आउटफील्ड कुच धीमी भी नज़र आई.
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा और अर्शदीप सिंह.
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- एंडी बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग/बेन व्हाइट और जोश लिटिल.
IND vs IRE Highlights: भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया
2024 टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. आयरलैंड ने पहले खेलने के बाद सिर्फ 96 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 13वें ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंद में 52 रनों की पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत 26 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलता मिलीं.
IND vs IRE Live Score: सूर्यकुमार यादव आउट
12वें ओवर में 91 के स्कोर पर टीम इंडिया ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. सूर्यकुमार यादव चार गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बेंजामिन व्हाइट ने आउट किया.
IND vs IRE Live Score: रोहित शर्मा लौट गए पवेलियन
11वें ओवर में रोहित शर्मा गेंद लगने की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए. 11 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 85 रन हो गया है. ऋषभ पंत 22 गेंद में 25 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं.
IND vs IRE Live Score: रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
रोहित शर्मा ने सिर्फ 36 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह 4 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर ऋषभ पंत 18 गेंद में दो चौके के साथ 18 रन पर हैं. दोनों के बीच 44 गेंद में 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का स्कोर 10 ओवर में एक विकेट पर 76 रन हो गया है.
IND vs IRE Live Score: भारत का स्कोर 64-1
9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 64 रन है. रोहित शर्मा 33 गेंद में 42 रन पर हैं. वह 3 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. वहीं ऋषभ पंत 16 गेंद में 17 रन पर हैं. पंत दो चौके लगा चुके हैं. भारत को अब 66 गेंद में जीत के लिए 33 रन चाहिए.