IND vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विजयी आगाज़, आयरलैंड को 8 विकेट से धोया
T20 World Cup 2024, IND vs IRE: भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंद में 52 रनों की पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत 26 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद लौटे.
2024 टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. आयरलैंड ने पहले खेलने के बाद सिर्फ 96 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 13वें ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंद में 52 रनों की पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत 26 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलता मिलीं.
12वें ओवर में 91 के स्कोर पर टीम इंडिया ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. सूर्यकुमार यादव चार गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बेंजामिन व्हाइट ने आउट किया.
11वें ओवर में रोहित शर्मा गेंद लगने की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए. 11 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 85 रन हो गया है. ऋषभ पंत 22 गेंद में 25 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं.
रोहित शर्मा ने सिर्फ 36 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह 4 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर ऋषभ पंत 18 गेंद में दो चौके के साथ 18 रन पर हैं. दोनों के बीच 44 गेंद में 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का स्कोर 10 ओवर में एक विकेट पर 76 रन हो गया है.
9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 64 रन है. रोहित शर्मा 33 गेंद में 42 रन पर हैं. वह 3 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. वहीं ऋषभ पंत 16 गेंद में 17 रन पर हैं. पंत दो चौके लगा चुके हैं. भारत को अब 66 गेंद में जीत के लिए 33 रन चाहिए.
8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 52 रन है. रोहित शर्मा 27 गेंद में 30 रन पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं ऋषभ पंत 16 गेंद में 17 रन पर हैं. पंत दो चौके लगा चुके हैं.
7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 43 रन है. रोहित शर्मा 25 गेंद में 28 रन पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं ऋषभ पंत 12 गेंद में 10 रन पर हैं. टीम इंडिया को अब जीत के लिए सिर्फ 54 रन चाहिए.
6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 39 रन है. रोहित शर्मा 22 गेंद में 27 रन पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. साथ में ऋषभ पंत 10 गेंद में आठ रन पर हैं. टीम इंडिया को अब जीत के लिए 58 रन चाहिए.
4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 29 रन है. रोहित शर्मा 15 गेंद में 20 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. साथ में ऋषभ पंत चार गेंद में पांच रन पर हैं.
तीसरे ओवर में 22 के कुल स्कोर पर टीम इंडिया ने पहला विकेट गंवा दिया है. किंग कोहली पांच गेंद में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. वह थर्ड मैन पर कैच आउट हुए. कोहली को मार्क अडायर ने पवेलियन भेजा.
दूसरे ओवर में कुल 15 रन आए. रोहित शर्मा ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका मारा. 2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 22 रन हो गया है. रोहित शर्मा 11 गेंद में 18 रन पर हैं. वहीं किंग कोहली अभी एक रन पर हैं.
मार्क अडायर ने पहला ओवर किया. आखिरी गेंद पर स्लिप में रोहित शर्मा का कैच छूटा. एक ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के सात रन है. भारत को अब जीत के लिए 114 गेंद में 90 रन बनाने हैं.
16वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने 17 रन दिए और रन आउट के रूप में अंतिम विकेट गिरा. इस तरह आयरलैंड की टीम 96 रनों पर ऑलआउट हो गई. आयरलैंड के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. सात नंबर पर आए गैरेथ डेलेनी ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलता मिलीं.
15वें ओवर में 77 के कुल स्कोर पर आयरलैंड ने 9वां विकेट गंवा दिया है. जसप्रीत बुमराह ने जोशुआ लिटिल को बोल्ड मारा. वह 13 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए. बुमराह की यह दूसरी सफलता है.
13वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने 14 रन दे डाले. इस ओवर में एक छक्का और एक चौका पड़ा. 13 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 8 विकेट पर 66 रन है. जोशुआ लिटिल छह गेंद में आठ और गैरेथ डेलेनी छह गेंद में 9 रन पर हैं.
12वें ओवर में 50 के कुल स्कोर पर आयरलैंड ने आठवां विकेट गंवा दिया है. अक्षर पटेल ने बैरी मैकार्थी को शून्य पर पवेलियन भेजा. भारतीय गेंदबाजों के सामने आयरलैंड के बल्लेबाज तू चल मैं आया की तर्ज पर आउट हो रहे हैं.
11वें ओवर में 49 के कुल स्कोर पर आयरलैंड ने सातवां विकेट गंवा दिया है. हार्दिक ने मेडन ओवर में विकेट झटका. उन्होंने मार्क अडायर को पवेलियन भेजा. भारतीय गेंदबाजों के सामने आयरलैंड की टीम बैकफुट पर है.
10वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने आयरलैंड को छठा झटका दिया. सिराज ने जॉर्ज डॉकरेल को कैट आउट कराया. वह पांच गेंद में सिर्फ तीन रन ही बना सके. 10 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 49 रन है. गैरेथ डेलेनी और मार्क अडायर क्रीज पर हैं.
9वें ओवर की अंतिम गेंद पर हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड को पांचवां झटका दिया. आयरलैंड ने 44 के कुल स्कोर पर पांचवां विकेट गंवाया है. हार्दिक ने कर्टिस कैम्फर को कैच आउट कराया. वह आठ गेंद में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
8वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड को चौथा झटका दिया. आयरलैंड ने 36 के कुल स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया है. जसप्रीत बुमराह ने बाउंसर गेंद पर हैरी टेक्टर को कैच आउट कराया. वह 16 गेंद में सिर्फ चार रन ही बना सके.
सातवें ओवर में हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड को तीसरा झटका दिया. आयरलैंड ने 28 के कुल स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया है. हार्दिक ने लोरन टकर को बोल्ड मारा. वह 13 गेंद में दो चौके के साथ 10 रन बनाकर आउट हुए.
छठे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने कोई रन नहीं दिया. 6 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर दो विकेट पर 26 रन है. लोरन टकर 10 गेंद में 9 रन और हैरी टेक्टर 10 गेंद में एक रन पर है. पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है.
पांचवां ओवर अर्शदीप सिंह ने किया. यह उनका तीसरा ओवर था. इस ओवर में कुल 13 रन आ गए. एक वाइड का पंजा भी आया. 5 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर दो विकेट पर 26 रन है. लोरन टकर 10 गेंद में 9 रन और हैरी टेक्टर चार गेंद में एक रन पर है.
4 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर दो विकेट पर 13 रन है. सिराज ने फिर चार रन का ओवर फेंका. लोरन टकर ने सिराज पर रचनात्मक शॉट खेलकर चौका लगाया. पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है.
तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने आयरलैंड को दो बड़े झटके दिए. अर्शदीप ने पहले स्टर्लिंग को कैच आउट कराया और फिर अंतिम गेंद पर बलबर्नी को बोल्ड मार दिया. 3 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर दो विकेट पर 9 रन है.
तीसरे ओवर में सात के कुल स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने आयरलैंड को पहला झटका दिया. अर्शदीप की गेंद पर आयरिश कप्तान पॉल स्टर्लिंग कैच आउट हुए. ऋषभ पंत ने उनका कैच लपका. स्टर्लिंग छह गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए.
मोहम्मद सिराज ने दूसरे ओवर में चार रन दिए. 2 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के सात रन है. बलबर्नी ने सिराज का पूरा ओवर खेला. सिराज पर उन्होंने एक चौका जड़ा.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहला ओवर दिया. इस ओवर में सिर्फ तीन रन आए. आयरलैंड के लिए कप्तान पॉल स्टर्लिंग और सीनियर बल्लेबाज बलबर्नी ओपनिंग आए हैं.
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल नहीं खेल रहे हैं. टीम इंडिया अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के साथ उतरी है. आयरलैंड की टीम पहले बैटिंग करेगी.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और आयरलैंड के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
बैकग्राउंड
ICC Mens T20 World Cup 2024, India vs Ireland: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित सेना यानी टीम इंडिया आज अपना पहला मैच खेलेगी. भारतीय टीम आज आयरलैंड से भिड़ेगी. इस मैच में रोहित सेना पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की तैयारी करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि जो प्लेइंग इलेवन आज होगी, वही टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी.
भारत और आयरलैंड के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच भी जंग होगी. यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. यूएसए में अब तक जितने भी मैच खेले गए हैं, उसे देखकर लगता है कि यहां सभी लो स्कोरिंग मैच होंगे.
भारत और आयरलैंड के बीच हेड टू हेड आंकड़े
भारत और आयरलैंड के बीच हेड टू हेड की बात करें तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा बहुत भारी है. आयरलैंड की टीम कभी भी भारत के खिलाफ टी20 मैच नहीं जीती है. दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल में अब तक 7 बार भिड़ी हैं. इस दौरान सभी मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है.
पिच रिपोर्ट
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल किया गया है. यानी, ऐसी पिच जो कहीं और बनाई और फिर उसे स्टेडियम में लगा दिया गया. दरअसल यहां की पिच के लिए ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड की मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अच्छा बाउंस देखने को मिलता है, जिसके चलते वहां की मिट्टी से बनी नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच में भी बाउंस देखने को मिला. हालांकि यह बाउंस असमतल रहा, जिससे बल्लेबाज़ों को काफी परेशानी हुई. इसके अलावा पिच और आउटफील्ड कुच धीमी भी नज़र आई.
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा और अर्शदीप सिंह.
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- एंडी बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग/बेन व्हाइट और जोश लिटिल.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -