T20 World Cup 2024 IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2024 का आठवां मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया का इस बार यह पहला मैच होगा. भारतीय टीम इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. उसने वॉर्म-अप मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया था. अगर अब तक के टी20 मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो आयरलैंड की टीम भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है. उसके लिए इस बार भी रास्ता काफी मुश्किल होने वाला है.
भारत और आयरलैंड के बीच अभी तक 7 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान सभी मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं. इन दोनों टीमों के बीच पिछला मैच अगस्त 2023 में खेला जाना था. लेकिन यह बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका. वहीं इससे पहले भारत ने आयरलैंड को 33 रनों से हराया था. इन दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच जून 2009 में खेला गया था. यह मुकाबला भारत ने 8 विकेट से जीता था.
टीम इंडिया के लिए आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन दीपक हुड्डा ने बनाए हैं. उन्होंने 2 मैचों में 151 रन बनाए हैं. लेकिन वे टी20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा नहीं है. इस लिस्ट में दूसरा नाम कप्तान रोहित शर्मा का है. रोहित ने 3 मैचों में 149 रन बनाए हैं. संजू सैमसन तीसरे नंबर पर हैं. सैमसन ने 3 मैचों में 118 रन बनाए हैं.
बता दें कि टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल को ओपनिंग का मौका दे सकती है. विराट कोहली नंबर 3 पर बैटिंग कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: पांड्या दमदार कमबैक के लिए तैयार, ये वीडियो देख गेंदबाजों की कांप जाएगी रूह