IND vs IRE: टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग? हेड कोच द्रविड़ का पढ़ लें जवाब
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने वॉर्मअप मैच में रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन को ओपनिंग का मौका दिया था. अब आयरलैंड के खिलाफ बदलाव देखने को मिल सकता है.
T20 World Cup 2024 IND vs IRE: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के लिए तैयार है. उसका पहला मुकाबला आयरलैंड से है. भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क में मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले में ओपनिंग के लिए किसे मौका देगी, यह देखना दिलचस्प होगा. भारत ने वॉर्म-अप मैच में कप्तान रोहित के साथ संजू सैमसन को ओपनिंग का मौका दिया था. लेकिन आयरलैंड के खिलाफ स्थिति बदल सकती है. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.
टीम इंडिया के पास ओपनिंग के लिए कई विकल्प हैं. रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल ओपनिंग कर चुके हैं. उन्होंने कई मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है. टी20 विश्व कप से पहले विराट कोहली की भी चर्चा थी. कोहली ने आईपीएल 2024 में विस्फोटक बैटिंग की. वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बतौर ओपनर खेल रहे थे. लिहाजा कोहली का भी चांस है. लेकिन उनसे ज्यादा संभावना यशस्वी की है. इस बीच संजू सैमसन का भी नाम आया. संजू बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में ओपनिंग के लिए उतरे थे.
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ओपनिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी. द्रविड़ ने कहा, ''टीम इंडिया के पास ओपनिंग के लिए कई विकल्प हैं. हम परिस्थितियों को देखते हुए खिलाड़ी का फैसला करेंगे. अभी हम पत्ते नहीं खोल सकते हैं. हमारे पास रोहित के साथ-साथ यशस्वी और कोहली हैं. ये आईपीएल में ओपनिंग कर चुके हैं. लेकिन अंतिम फैसला परिस्थितियों देखते हुए ही किया जाएगा.''
अगर टीम इंडिया रोहित और विराट से ओपनिंग करवाती है तो यशस्वी कहां फिट बैठेंगे, यह बड़ा सवाल होगा. अगर ये दोनों ही दिग्गज ओपनिंग के लिए आए तो यशस्वी को नंबर 3 की जगह मिल सकती है. संजू सैमसन को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
यह भी पढ़ें : Elections Result 2024: चुनावी पिच पर युसूफ पठान का दबदबा बढ़ा, रुझानों में करीब 10,000 वोट से आगे