IND vs IRE: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी चर्चा का विषय बनी, दिग्गज भी हुए मुरीद
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह आयरलैंड दौर पर तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. बुमराह की कप्तानी में भारत सीरीज़ में 2-0 से आगे है.
Jasprit Bumrah's Captaincy: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड दौरे के ज़रिए करीब एक साल बाद टीम में वापसी की. बुमराह को इस दौरे के लिए भारत की कमान सौंपी गई. अपनी कप्तानी में बुमराह ने भारत को शुरुआती दोनों मैच जिताकर सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी है. सीरीज़ में बुमराह अब तक गेंदबाज़ी के साथ-साथ बतौर कप्तान भी अच्छे दिखे हैं. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान भी बुमराह की कप्तानी से प्रभावित हुए.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने बुमराह की कप्तानी की खूबी बताई. इरफान पठान ने बताया कि बुमराह ने सबसे अच्छे तरीके से गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया है. पठान ने बुमराह की कप्तानी को लेकर ट्वीट किया. पूर्व ऑलराउंडर ने ट्वीट में लिखा, कप्तान जसप्रीत बुमराह के बारे में पसंद करने वाली बहुत चीज़े हैं. वे गेंदबाज़ों की स्ट्रेंथ का सबसे बेस्ट पॉसिबल तरीके से इस्तेमाल करते हैं.
There is a lot to like about the leader @Jaspritbumrah93 Utilises the strength of the bowlers in the best possible manner!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 21, 2023
अब तक अच्छी लय में दिखे बुमराह
लंबे वक़्त बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह अब तक आयरलैंड दौर पर अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए हैं. वे पहले ही मैच से लय में दिखे. अब तक खेले जा चुके दो मैचों में बुमराह 8 ओवर फेंक चुके हैं, जिसमें उन्होंने 9.75 की औसत से 4 विकेट चटका लिए हैं. वे सीरीज़ में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. इसके अलावा उन्होंने सिर्फ 4.88 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. पहले मैच में वे 'प्लेयर ऑफ दे मैच' भी रहे थे.
बुमराह की कप्तानी में भारत ने हासिल की अजेय बढ़त
गौरतलब है कि बुमराह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं और पहली बार में ही वे बतौर कप्तान प्रभाव डालने में सफल रहे. बुमराह की कप्तानी में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की. पहले मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरे टी20 में इंडिया ने 33 रनों जीत अपने नाम की.
ये भी पढ़ें...
Asia Cup 2023: जसप्रीत बुमराह संभालेंगे तेज गेंदबाजी की कमान, ऐसा हो सकता है भारत का अटैक