Jasprit Bumrah's Captaincy: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड दौरे के ज़रिए करीब एक साल बाद टीम में वापसी की. बुमराह को इस दौरे के लिए भारत की कमान सौंपी गई. अपनी कप्तानी में बुमराह ने भारत को शुरुआती दोनों मैच जिताकर सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी है. सीरीज़ में बुमराह अब तक गेंदबाज़ी के साथ-साथ बतौर कप्तान भी अच्छे दिखे हैं. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान भी बुमराह की कप्तानी से प्रभावित हुए.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने बुमराह की कप्तानी की खूबी बताई. इरफान पठान ने बताया कि बुमराह ने सबसे अच्छे तरीके से गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया है. पठान ने बुमराह की कप्तानी को लेकर ट्वीट किया. पूर्व ऑलराउंडर ने ट्वीट में लिखा, कप्तान जसप्रीत बुमराह के बारे में पसंद करने वाली बहुत चीज़े हैं. वे गेंदबाज़ों की स्ट्रेंथ का सबसे बेस्ट पॉसिबल तरीके से इस्तेमाल करते हैं.
अब तक अच्छी लय में दिखे बुमराह
लंबे वक़्त बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह अब तक आयरलैंड दौर पर अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए हैं. वे पहले ही मैच से लय में दिखे. अब तक खेले जा चुके दो मैचों में बुमराह 8 ओवर फेंक चुके हैं, जिसमें उन्होंने 9.75 की औसत से 4 विकेट चटका लिए हैं. वे सीरीज़ में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. इसके अलावा उन्होंने सिर्फ 4.88 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. पहले मैच में वे 'प्लेयर ऑफ दे मैच' भी रहे थे.
बुमराह की कप्तानी में भारत ने हासिल की अजेय बढ़त
गौरतलब है कि बुमराह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं और पहली बार में ही वे बतौर कप्तान प्रभाव डालने में सफल रहे. बुमराह की कप्तानी में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की. पहले मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरे टी20 में इंडिया ने 33 रनों जीत अपने नाम की.
ये भी पढ़ें...
Asia Cup 2023: जसप्रीत बुमराह संभालेंगे तेज गेंदबाजी की कमान, ऐसा हो सकता है भारत का अटैक