(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND Vs IRE: इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते ही बुमराह ने बनाया रिकॉर्ड, अश्विन के इस आंकड़े के बराबर पहुंचे
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड दौरे के ज़रिए भारतीय टीम में वापसी की. बुमराह बीते करीब 11 महीनों से अपनी बैक इंजरी के चलते टीम से बाहर थे.
Jasprit Bumrah's Record: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने करीब 11 महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की. आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में बुमराह भारत की कमान संभाल रहे हैं. पहले मैच में बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के चलते 2 रनों से जीत अपने नाम की. मैच में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह अच्छी लय में दिखाई दिए.
बुमराह ने पहले ही ओवर में 2 विकेट चटका लिए, जिसके साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में आर अश्विन के बराबर विकेट अपने नाम कर लिए. मैच में बुमराह ने 4 ओवर मे 24 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए. बुमराह को इस प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया. बुमराह ने करीब 11 महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वपासी की.
वहीं आयरलैंड के खिलाफ इस मैच के साथ बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल में विकेट लेने के मामले में अनुभवी स्पिनर आर अश्विन की बराबरी कर ली. बुमराह ने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में 72 विकेट अपने नाम कर लिए. अश्विन ने भी अब तक टी20 इंटरनेशनल मे 72 विकेट ही चटकाए हैं. बुमराह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे गेंदबाज़ बन गए.
वहीं अश्विन पांचवें नंबर पर आ गए. बुमराह ने 61 मैचों में 72 विकेट चटकाए, जबकि अश्विन को 72 विकेट अपने नाम करने के लिए 65 मैचों का सहारा लेना पड़ा था. भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में यजवेंद्र चहल अव्वल नंबर पर हैं, जो 96 विकेट चटका चुके हैं.
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
- युजव्रेंद्र चहल- 96 विकेट (80 मैच)
- भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट (87 मैच)
- हार्दिक पांड्या- 73 विकेट (92 मैच)
- जसप्रीत बुमराह- 72 विकेट (61 मैच)
- आर अश्विन- 72 विकेट (65 मैच).
ये भी पढ़ें...
IND Vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 जीत खुश दिखे कप्तान बुमराह, वापसी को लेकर कही ये बात