IND Vs IRE: गोल्डन डक का शिकार हुए तिलक वर्मा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, इस अनचाही लिस्ट में शामिल
Tilak Varma: बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में गोल्डन डक पर आउट हो गए. तिलक को क्रेग यंग ने चलता किया था.
![IND Vs IRE: गोल्डन डक का शिकार हुए तिलक वर्मा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, इस अनचाही लिस्ट में शामिल IND vs IRE Tilak Varma become 28th Indian batter to dismiss on golden duck in T20 International IND Vs IRE: गोल्डन डक का शिकार हुए तिलक वर्मा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, इस अनचाही लिस्ट में शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/19/d7398381d5ddf7be17141a65a7bcdfa91692415466256582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tilak Varma's Unwanted Record: भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ का पहला मुकाबला डबलिन के द विलेज में खेला गया, जिसमें भारत ने DLS के तहत 2 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. वहीं ये मैच भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा के लिए काफी खराब रहा. तिलक मैच में गोल्डन डक का शिकार हुए.
तिलक नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे. गोल्डन डक पर आउट हुए तिलक वर्मा के नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. तिलक टी20 इंटरनेशनल में गोल्डन डक पर आउट होने वाले 28वें भारतीय खिलाड़ी बने. इस अनचाही लिस्ट में रोहित शर्मा से लेकर सूर्यकुमार यादव तक कई स्टार प्लेयर मौजूद हैं. लिस्ट में रोहित शर्मा अव्वल नंबर पर हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में अब तक 4 बार गोल्डन डक का शिकार बन चुके हैं
इसके बाद लिस्ट में आगे बढ़ते हुए श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर का नाम दिखाई देता है. दोनों ही खिलाड़ी अब तक सबसे छोटे फॉर्मेट में 3-3 बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं. इस लिस्ट में मौजूद 28 भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है. कोहली अब तक टी20 इंटरनेशनल में एक बार भी गोल्डन डक का शिकार नहीं हुए.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा गोल्डन डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज़
- रोहित शर्मा 4 बार
- श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर 3-3 बार
- दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत 2-2 बार
- तिलक वर्मा, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, ईशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ, श्रीसंत, शार्दुल ठाकुर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, आशीष नेहरा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, मुनाफ पटेल, मनीष पांडे, मुरली विजय, पीयूष चावला, युवराज सिंह.
ये भी पढ़ें...
IND vs IRE: बुमराह के नाम दर्ज हुआ दिलचस्प रिकॉर्ड, रोहित-कोहली की लिस्ट में बनाई जगह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)