IND vs IRE: कल से भारत और आयरलैंड के बीच खेली जाएगी टी20 सीरीज, जानें शेड्यूल और स्कॉव्ड समेत सबकुछ
IND vs IRE T20 Series: कल यानी शुक्रवार 18 अगस्त से भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जानें शेड्यूल और स्कॉव्ड समेत सबकुछ.
India vs Ireland T20 Series 2023 All You Need to Know: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी शुक्रवार 18 अगस्त से खेला जाएगा. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया में कई नए चेहरे दिखाई देंगे. इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है.
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में लगभग सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जसप्रीत बुमराह इस टीम के कप्तान हैं. वहीं टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शाहबाद अहमद, शिवम दुबे और जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं.
जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेलने उतरेगी भारतीय टीम
3 मैचों की इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आयेंगे, जो लंबे समय के बाद अपनी बैक इंजरी से पूरी तरह ठीक होने के बाद मैदान पर वापसी करने वाले हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को भी इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज के लिए प्रसारण का अधिकार वायकॉम-18 को मिला है. ऐसे में पहली बार होगा कि टीम इंडिया और आयरलैंड टी20 सीरीज का लुफ्त स्पोर्ट्स 18 पर उठाया जा सकता है. इस सीरीज को फैनकोड और जीओ सिनेमा पर भी देखा जा सकेगा.
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडैर, कर्टिस कैंफर, गेरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोसुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लॉर्केन टकर, थेओ वन वोइरकॉम, बेन वाइट और क्रैग यंग.
भारत-आयरलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
18 अगस्त- पहला टी20 (डबलिन), भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर
20 अगस्त- दूसरा टी20 (डबलिन), भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर
23 अगस्त- तीसरा टी20 (डबलिन), भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर.
यह भी पढ़ें...