India vs Leicestershire: टीम इंडिया (Team India) पूरे तीन महीने बाद आज (23 जून) लाल गेंद के साथ मैदान में होगी. लीसेस्टर के ग्रेस रोड स्टेडियम में भारतीय टीम इंग्लिश काउंटी क्लब लीसेस्टरशायर (Leicestershire) का सामना करेगी. यह चार दिवसीय अभ्यास मैच (Practice Match) आज दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. इस मैच में भारतीय टीम के चार खिलाड़ी अपनी ही टीम के खिलाफ मैदान में होंगे.
दरअसल, मैच से ठीक एक दिन पहले लीसेस्टरशायर ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इसमें क्लब ने ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और चेतेश्वर पुजारा को अपने दल का हिस्सा बनाया है. ये चारों खिलाड़ी लीसेस्टरशायर के कप्तान सैम इवान्स के नेतृत्व में भारतीय टीम से भिड़ेंगे.
ऐसी है दोनों टीमों की स्क्वाड:
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
लीसेस्टरशायर: सैम इवान्स (कप्तान), रिहान अहमद, सैम बेट्स (विकेटकीपर), नेट बाउली, विल डेविस, जॉय एविसन, लुईस किंबर, अभी साकंडे, रोमन वाकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.
अभ्यास मैच से मिलेगी टेस्ट की बेस्ट-11
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेलना है. उससे पहले हो रहे इस अभ्यास मैच से भारत को लाल गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट के इस फॉर्मेट में ढलने में तो मदद मिलेगी ही, इसके साथ ही टीम प्रबंधन को अपनी बेस्ट-11 खोजने में भी सहायता होगी. लीसेस्टरशायर की ओर से भारत के चार खिलाड़ियों के खेलने के बाद कुल 15 भारतीय खिलाड़ी इस अभ्यास मैच का हिस्सा बनेंगे. इन्हीं 15 में से 11 खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर उतरेंगे.
यह भी पढ़ें..
AB de Villiers से हुई Dinesh Karthik की तुलना, इरफान पठान ने गिनाई दोनों खिलाड़ियों की समानता