(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs LEI Day 3: गली क्रिकेट में तब्दील हुआ वार्म-अप मैच, पुजारा ने दोनों ओर से की बल्लेबाजी, कोहली की फिफ्टी
Team India Warm-up Match: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले काउंटी टीम लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है.
India vs Leicestershire: लीसेस्टरशायर के खिलाफ वॉर्म-अप मैच (Warm-up Match) के तीसरे दिन गली क्रिकेट जैसा माहौल नजर आया. यहां चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) लीसेस्टरशायर की टीम में होने के बावजूद भारतीय टीम की तरफ से भी बल्लेबाजी करते दिखे. वहीं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे गेंदबाज नवदीप सैनी, कमलेश नागरकोटी और साईं किशोर ने भी खूब गेंदबाजी की.
इस अभ्यास मैच में भारत के लिये एक अच्छी बात यह रही कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने यहां अर्धशतक जमाया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 366 रन की लीड ले चुकी है.
7वें नंबर पर उतरे कोहली
मैच के चौथे दिन भारत ने अपने स्कोर 80/1 से आगे खेलना शुरू किया. पहले सत्र में टीम इंडिया के स्कोर में 21 रन जुड़े ही थे कि हनुमा विहारी (20) पवेलियन लौट गए. कुछ ही देर बार सलामी बल्लेबाज केएस भरत (43) भी चलते बने. नियमित अंतराल पर भारत के विकेट गिरते रहे. श्रेयस अय्यर (32), शार्दुल ठाकुर (28), चेतेश्वर पुजारा (22) बड़ी पारियां नहीं खेल पाए. विराट कोहली (67) और रविंद्र जडेजा (56) ने यहां फिफ्टी जड़ी. स्टम्प्स तक भारतीय टीम ने 9 विकेट खोकर 364 रन बनाए. इस तरह भारतीय टीम की कुल 366 रन की हो गई है. बता दें कि रोहित कोरोना पॉजिटिव होने के चलते दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिये नहीं आ सके.
शमी और जडेजा की शानदार गेंदबाजी
इससे पहले मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपने पहले दिन के स्कोर- 246/8 पर पारी घोषित की थी. भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के आगे लीसेस्टर की पहली पारी 244 रन पर सिमट गई थी. लीसेस्टर की ओर से केवल ऋषभ पंत संघर्ष करते नजर आए थे. उन्होंने 87 गेंद पर 76 रन बनाकर अपनी टीम को 200 पार पहुंचाया. लीसेस्टर की पहली पारी में भारत की ओर से मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए थे. वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले थे.
पहले दिन फ्लॉप रही थी भारतीय बल्लेबाजी
मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. 81 रन तक आते-आते भारत ने 5 विकेट खो दिये थे. केएस भरत और विराट कोहली (33) ने 57 रन की साझेदारी कर टीम को सहारा दिया लेकिन यहां कोहली भी चलते बने. इसके बाद एक छोर से विकेट गिरने का क्रम जारी रहा और दूसरे छोर पर केएस भरत (70) जमे रहे. दिन का खेल खत्म होने तक भी भरत क्रीज पर डटे हुए थे. पहले दिन भारत ने 8 विकेट खोकर 246 रन बनाए थे. लीसेस्टरशायर के तेज गेंदबाज रोमन वॉकर ने 5 विकेट झटके थे.
यह भी पढ़ें..