(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs LEI: इंग्लैंड टेस्ट से पहले शुभमन गिल ने दिए फॉर्म में लौटने के संकेत, वार्म-अप मैच के आखिरी दिन जड़ी फिफ्टी
Team India Warm-up Match: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले काउंटी टीम लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेला. यह ड्रॉ पर खत्म हुआ.
India vs Leicestershire: भारतीय टीम का लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के खिलाफ वॉर्म-अप मैच (Warm-up Match) ड्रॉ पर खत्म हुआ. भारतीय टीम (Team India) ने लीसेस्टरशायर को जीत के लिये 367 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन आखिरी दिन स्टम्प्स तक यह टीम 4 विकेट खोकर 219 रन ही बना सकी. आखिरी दिन भारत के लिये एक अच्छी बात यह रही कि लीसेस्टर की ओर से बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल ने 62 रन की पारी खेली. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट में शुभमन गिल का ओपनिंग करना तय है. ऐसे में उनकी यह पारी आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित होगी.
मैच के पहले दिन फ्लॉप रही थी भारतीय बल्लेबाजी
मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. भारत की शुरुआत खराब रही थी और 81 रन तक आते-आते 5 विकेट गिर चुके थे. यहां से केएस भरत और विराट कोहली (33) ने 57 रन की साझेदारी कर टीम को सहारा दिया लेकिन यहां कोहली भी चलते बने. इसके बाद एक छोर से विकेट गिरना जारी रहे और दूसरे छोर पर केएस भरत (70) जमे रहे थे. भारत ने अपनी पहली पारी 8 विकेट खोकर 246 रन पर घोषित की थी. लीसेस्टरशायर के तेज गेंदबाज रोमन वॉकर ने 5 विकेट झटके थे.
शमी और जडेजा की दमदार गेंदबाजी
मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के आगे लीसेस्टर की पहली पारी 244 रन पर सिमट गई थी. लीसेस्टर की ओर से ऋषभ पंत ने 87 गेंद पर 76 रन बनाकर अपनी टीम को 200 पार पहुंचाया था. लीसेस्टर की पहली पारी में भारत की ओर से मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए थे. वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले थे.
भारत की दूसरी पारी में कोहली की फिफ्टी
भारतीय टीम की दूसरी पारी में विराट कोहली (67) ने फिफ्टी जड़कर लय में आने के संकेत दिए. केएस भरत (43) ने भी एक बार फिर अच्छी पारी खेली. रविंद्र जडेजा (56) ने भी यहां फिफ्टी जड़ी लेकिन उन्होंने अपना अर्धशतक आउट होने के बाद मिले दूसरे मौके पर बनाया. भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट खोकर 364 रन बनाकर घोषित की थी. इस तरह लीसेस्सटर को 366 रन का लक्ष्य मिला था.
लीसेस्टरशायर की दूसरी पारी में शुभमन की फिफ्टी
367 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही लीसेस्टरशायर की ओर से शुभमन गिल बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे. उन्होंने 77 गेंद पर 62 रन जड़े. हनुमा विहारी ने भी इस टीम की ओर से आखिरी दिन बल्लेबाजी की. हालांकि विहारी महज 26 रन बना सके. लीसेस्टर के खिलाड़ी लुईस किंबर ने यहां नाबाद फिफ्टी जड़ी. आर अश्विन ने यहां 2 विकेट चटकाए. इस तरह आखिरी दिन स्टम्प्स तक लीसेस्टर की टीम 4 विकेट खोकर 219 रन बना सकी और मैच ड्रॉ हो गया.
यह भी पढ़ें..
ये 5 खिलाड़ी रहे Ranji Tropy 2022 की खोज, कोई बल्लेबाजी में छाया तो किसी ने गेंदबाजी में कहर बरपाया
Salman Butt ने Shahid Afridi के साथ हुए झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, 15 साल पहले बस में हुआ था विवाद