IND vs NAM: टीम इंडिया की जीत के साथ वर्ल्ड कप से विदाई, अपने आखिरी मैच में नामीबिया को 9 विकेट से हराया
T20 WC 2021, Match 42, IND vs NAM: नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 133 रनों का टारगेट दिया था. इस लक्ष्य को टीम ने एक विकेट खोकर 15.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया.
वैन लिंगन के इस ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर केएल राहुल ने टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी. भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है और यह टीम का आखिरी लीग मैच था. यह विराट कोहली का कप्तान के तौर पर आखिरी टी20 मैच था. रोहित शर्मा ने इस मैच में 56 रन बनाए. केएल राहुल 54 और सूर्यकुमार यादव 25 रन बनाकर नाबाद रहे.
सूर्यकुमार कुमार ने इस ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर 1 रन लेकर केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने 35 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. भारत अब जीत से महज 2 रन दूर है. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 131/1
सूर्यकुमार कुमार ने इस ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर 1 रन लेकर केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने 35 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. भारत अब जीत से महज 2 रन दूर है. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 131/1
ट्रिंपलमैन के इस ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने शानदार चौका लगाकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने भी चौका लगा दिया. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 122/1
ईटन के इस ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन शॉट लगाते हुए चौका बटोरा. अब टीम इंडिया को जीत के लिए 42 गेंदों में 22 रनों की जरूरत है. भारतीय टीम ने इस मैच पर शिकंजा कस दिया है. 13 ओवर के बाद स्कोर 111/1
यह ओवर माइकल वैन लिंगन करने आए. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. केएल राहुल इस वक्त 41 रन बनाकर खेल रहे हैं और अपने अर्धशतक से केवल 9 रन पीछे हैं. टीम इंडिया की जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है. 12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 105/1
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए ईटन को अटैक पर लगाया गया है. ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने चौका जड़ दिया. इसके बाद उन्होंने स्ट्राइक रोटेट की. भारतीय टीम लगातार जीत की तरफ बढ़ रही है. 11 ओवर के बाद स्कोर 96/1
जेन फ्रैंकलिन अपना दूसरा ओवर करने आए. ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने छक्का जड़ दिया. हालांकि इसके बाद फ्रेंकलिन ने अच्छी वापसी की और पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा को 56 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. रोहित ने 37 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाकर यह शानदार पारी खेली. अब बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव आए हैं. दूसरे छोर पर केएल राहुल टिके हुए हैं. 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 87/1
भारतीय टीम ने इस मैच पर अपना शिकंजा कस दिया है. रोहित शर्मा और केएल राहुल बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय टीम ने इस मैच पर पकड़ बेहद मजबूत कर ली है. 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 77/0
जेजे स्मिट के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकर रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. 8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 70/0
जेन फ्रैंकलिन के इस ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाकर टीम इंडिया के स्कोर को 60 के पार पहुंचा दिया. टीम लगातार लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है. इस ओवर से टीम को 9 रन मिले. 7 ओवर के बाद स्कोर 63/0
रोहित शर्मा और केएल राहुल ने इस ओवर में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया. नामीबिया की टीम को मैच में वापसी करने के लिए विकेट चटकाने होंगे. 6 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 54/0
इस ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट करने की अपील की गई, लेकिन अंपायर ने नकार दिया. नामीबिया की टीम ने रिव्यू लिया लेकिन फाइनल डिसीजन नॉट आउट रहा. ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का लगा दिया. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 44/0
विसे के इस ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने भी हाथ खोलते हुए छक्का लगा दिया. दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बटोर रहे हैं. 4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 33/0
ट्रिंपलमैन के इस ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगा दिया. ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें एक और जीवनदान मिला. रोहित शर्मा आज अच्छी में नजर आ रहे हैं. 3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 26/0
नामीबिया की तरफ से दूसरा ओवर डेविड विसे ने किया. इस ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने अच्छा शॉट लगाया और गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया. ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने लंबा छक्का लगा दिया. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 11 रन बटोरे. 2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 17/0
133 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की है. नामीबिया की तरफ से ट्रिंपलमैन ने पहला ओवर किया. इस ओवर में रोहित शर्मा को एक जीवनदान मिला. 1 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 6/0
भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर किया. इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर रूबेन ट्रम्पेलमैन ने छक्का और चौका लगाकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. नामीबिया ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए. भारत को जीत के लिए 133 रन बनाने होंगे.
जसप्रीत बुमराह अपना आखिरी ओवर करने आए. उनके इस ओवर की पहली गेंद पर सिंगल मिला. दूसरी और तीसरी गेंद डॉट रही. चौथी गेंद पर सिंगल मिला. ओवर की पांचवीं गेंद पर डेविड विसे 26 रन बनाकर कैच आउट हो गए. आखिरी गेंद पर 2 रन मिले. 19 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 119/8
भारत की तरफ से 18वां ओवर मोहम्मद शमी ने किया. उनके इस ओवर की चौथी गेंद पर ओवरथ्रो की वजह से 5 रन मिले. शमी का यह ओवर काफी महंगा रहा और बल्लेबाजों ने 12 रन बटोरे. 18 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 114/7
इस ओवर में गेंदबाजी करने बुमराह आए. उनके इस ओवर में जेन फ्रेंकलिन ने चौथी गेंद पर चौका लगा दिया. इसके साथ ही नामीबिया का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया. 17 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 102/7
रविचंद्रन अश्विन अपना आखिरी ओवर करने आए. उन्होंने इस ओवर की चौथी गेंद पर जेन ग्रीन को बिना खाता खोले बोल्ड कर दिया. इस ओवर में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल 2 रन दिए. 16 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 95/7
रविंद्र जडेजा अपना आखिरी ओवर करने आए. इस ओवर में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए आखिरी बॉल पर जेजे स्मिट को 9 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. नामीबिया के 6 विकेट गिर चुके हैं. अब बल्लेबाजी करने जेन ग्रीन आए हैं. 15 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 93/6
राहुल चाहर अपना आखिरी ओवर करने आए. इस ओवर में उन्होंने एक नो बॉल फेंकी, जिस पर डेविड विसे ने चौका लगा दिया. फ्री हिट पर वे केवल 1 रन ही ले सके. ओवर की आखिरी गेंद पर जेजे स्मिट ने चौका लगा दिया. 14 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 90/5
रविचंद्रन अश्विन ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस को 12 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. नामीबिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. अब बल्लेबाजी करने जेजे स्मिट आए हैं. अश्विन ने इस ओवर में 5 अतिरिक्त रन दिए. 13 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 77/5
एक बार फिर गेंदबाजी करने रविंद्र जडेजा आए हैं. उनके इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 5 रन बटोरे. नामीबिया के बल्लेबाज रनों की गति बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. 12 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 67/4
राहुल चाहर के इस ओवर की चौथी गेंद पर गेरहार्ड इरास्मस ने करारा प्रहार करते हुए गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया. इसके बाद आखिरी गेंद पर डेविड विसे ने चौका लगाकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. चाहर का यह ओवर महंगा रहा. 11 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 62/4
रविचंद्रन अश्विन ने इस ओवर की पहली गेंद पर जान निकोल लॉफ्टी-ईटन को 5 रनों के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया. अब बल्लेबाजी करने डेविड विसे आए हैं. दूसरे छोर पर गेरहार्ड इरास्मस टिके हुए हैं. 10 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 51/4
राहुल चाहर के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए 5 सिंगल बटोरे. आखिरी गेंद पर बल्लेबाज ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए. 9 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 47/3
रविंद्र जडेजा के इस ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीफन बार्ड ने चौका लगा दिया. हालांकि जडेजा ने अच्छी वापसी की और चौथी गेंद पर अच्छी लय में चल रहे बार्ड को 21 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. जडेजा के इस ओवर से 7 रन मिले. 8 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 42/3
राहुल चाहर गेंदबाजी करने आए हैं. चाहर टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे हैं. इस ओवर में उन्होंने नामीबिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और ओवर में केवल एक रन दिया. नामीबिया के रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. 7 ओवर के बाद स्कोर 35/2
गेंदबाजी के लिए रविंद्र जडेजा को लगाया गया. उनके इस ओवर में क्रेग विलियम्स बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आगे बढे, लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं. इस तरह विलियम्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. अब बल्लेबाजी करने कप्तान गेरहार्ड इरास्मस आए हैं. इस ओवर में जडेजा ने केवल एक रन दिया. 6 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 34/1
जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी करते हुए चौथी गेंद पर माइकल वैन लिंगन को 14 रनों के निजी स्कोर पर शमी के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. नामीबिया को पहला झटका लग चुका है. अब बल्लेबाजी करने क्रेग विलियम्स आए हैं. 5 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 33/1
अब गेंदबाजी करने रविचंद्रन अश्विन आए हैं. उनकी कोशिश रहेगी कि भारतीय टीम को जल्द सफलता दिलाई जा सके. अश्विन के इस ओवर में बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए 6 रन बटोरे. 4 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 31/0
मोहम्मद शमी ने इस ओवर की शुरुआत वाइड बॉल के साथ की. ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीफन बार्ड ने छक्का लगाकर स्कोर को 20 के पार पहुंचा दिया. नामीबिया के बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. शमी के इस ओवर से 10 रन मिले. 3 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 25/0
भारत की तरफ से दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. इस ओवर की तीसरी गेंद पर माइकल वैन लिंगन ने चौका लगाया. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर भी लिंगन ने करारा प्रहार करते हुए गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया. नामीबिया को अच्छी शुरुआत मिली है. 2 ओवर के बाद स्कोर 15/0
नामीबिया की तरफ से स्टीफन बार्ड और माइकल वैन लिंगन ने पारी की शुरुआत की. भारत की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने किया. भारतीय टीम इस मैच में काली पट्टी बांधकर खेल रही है. भारतीय क्रिकेट टीम द्रोणाचार्य अवार्डी और सम्मानित कोच तारक सिन्हा को श्रद्धांजलि देने के लिए आज काली पट्टी बांधे हुए है, जिनका शनिवार को निधन हो गया था. इस ओवर में बल्लेबाजों ने 5 रन बटोरे. 1 ओवर के बाद नामीबिया का स्कोर 5/0
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगन, क्रेग विलियम्स, डेविड विसे, जे जे स्मिट, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), जान फ्रिलिंक, बर्नार्ड शोल्ट्ज.
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
नमस्कार
एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और नामीबिया के बीच होने वाले मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
बैकग्राउंड
IND vs NAM, T20 WC Match: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) में आज टीम इंडिया (IND) अपने आखिरी लीग मुकाबले में नामीबिया (NAM) से भिड़ेगी. भारतीय टीम अपने शुरुआती दो मुकाबले गंवाने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और नामीबिया के खिलाफ जीत दर्ज करके वह सम्मानजनक विदाई लेना चाहेगी. टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले ही विराट कोहली ने ऐलान कर दिया था कि वह इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे. नामीबिया के खिलाफ कोहली का बतौर कप्तान आखिरी मैच होगा.
राहुल चाहर और ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है जगह
भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, ऐसे में पिछले चार मैचों से प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे स्पिनर राहुल चाहर को इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है. इसके अलावा ईशान किशन की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. किशन को सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला था, जहां वे पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए.
पिच रिपोर्ट
भारत और नामीबिया के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दुबई की पिच पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो मेडल ओवर्स में स्पिनर को मदद मिलती है. इस मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है, क्योंकि ओस एक बड़ा फैक्टर है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 135 है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
नामीबिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
गेरहार्ड इरासमुस (कप्तान), क्रेग विलियम्स, माइकल वैन लिंगेन, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), डेविड विसे, जेजे स्मिट, जान फ्रिलिंक, पिक्की या फ्रांस, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -