T20 WC 2021, Team India: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) में सोमवार को भारतीय टीम (IND) का मुकाबला नामीबिया (NAM) से होगा. भारतीय टीम विश्व कप से बाहर हो चुकी है और नामीबिया के खिलाफ यह आखिरी लीग मैच होगा. न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली और इसी के साथ टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया आखिरी मैच में जीत दर्ज कर सम्मानजनक विदाई लेना चाहेगी. देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहेगा.
कोहली का बतौर कप्तान यह आखिरी टी20 मैच होगा
टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले ही विराट कोहली ने ऐलान कर दिया था कि वह इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे. नामीबिया के खिलाफ कोहली का बतौर कप्तान आखिरी मैच होगा. टीम के खिलाड़ियों की कोशिश होगी कि इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर कोहली के लिए यादगार बनाया जा सके.
इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बदलाव
टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, ऐसे में कुछ नए चेहरों को आखिरी मैच में शामिल किया जा सकता. पिछले चार मैचों से बाहर बैठे राहुल चाहर को इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है. इसके अलावा ईशान किशन की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. सूर्यकुमार यादव की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है.
पिच रिपोर्ट
भारत और नामीबिया के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दुबई की पिच बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों के लिए एक जैसी है. यहां शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो मेडल ओवर्स में स्पिनर को मदद मिलती है. यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा और वह एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 135 है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
नामीबिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
गेरहार्ड इरासमुस (कप्तान), क्रेग विलियम्स, माइकल वैन लिंगेन, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), डेविड विसे, जेजे स्मिट, जान फ्रिलिंक, पिक्की या फ्रांस, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज।
यह भी पढ़ेंः
T20 WC: Gulbadin Naib बोले- टूर्नामेंट से तीन दिन पहले ही आये थे, उसे देखते हुए हमने अच्छा किया