IND vs NED Interesting Facts: वर्ल्ड कप 2023 में आज टीम इंडिया का सामना नीदरलैंड्स से होगा. दोनों टीमें वनडे क्रिकेट में अब तक महज दो बार ही आमने-सामने हुई हैं. यह दोनों मुकाबले भी वर्ल्ड कप (2003, 2011) के दौरान ही हुए. इन दोनों मैचों में टीम इंडिया ने आसान जीत दर्ज की. आज भी टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है.


भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर काबिज़ है, वहीं. नीदरलैंड्स की टीम सबसे आखिरी पायदान पर मौजूद है. ऐसे में आज का मुकाबला टीम इंडिया के पक्ष में एकतरफा जा सकता है. इस मैच से पहले जानें कुछ रोचक फैक्ट्स...



  • आज का मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. बैटिंग फ्रेंडली मानी जाने वाली यहां की पिचों पर विराट कोहली फ्लॉप ही रहे हैं. यहां विराट ने अब तक 6 वनडे खेले हैं और महज 25.33 की औसत से रन बनाए हैं. 

  • वान डेर मर्व वर्तमान नीदरलैंड्स की टीम में एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने पहले भी भारतीय बल्लेबाजों के सामने वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी की है.

  • नीदरलैंड्स के सिब्रांड 15 साल पहले हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के खिलाफ खेल चुके हैं. तब सिब्रांड दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम से खेलते थे.

  • वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स एकमात्र ऐसी टीम है, जिसके एक भी बल्लेबाज ने शतक नहीं जड़ी है.

  • नीदरलैंड्स के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर बास डी लीडे ने साल 2022 की शुरुआत से अब तक वनडे क्रिकेट के डेथ ओवर्स में 18 विकेट चटकाए हैं.

  • इस वर्ल्ड कप में बेंगलुरु में प्रति विकेट औसतन 36.45 रन बने हैं. रन और विकेट का यह अनुपात बाकी वेन्यू के मुकाबले सबसे ज्यादा है. यानी वर्ल्ड कप 2023 में अब तक बेंगलुरु की पिचें सबसे बेहतर बल्लेबाजी विकेट साबित हुई हैं.

  • भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में लगातार 8 मैच जीते हैं. यह किसी टीम द्वारा वर्ल्ड कप में लगातार जीत का तीसरा सबसे ज्यादा आंकड़ा है. पहले और दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. कंगारू टीम ने वर्ल्ड कप 2003 और 2011 में लगातार 11-11 मैच जीते थे.


यह भी पढ़ें...


IND vs NED Pitch Report: बेंगलुरु में भिड़ेंगे भारत और नीदरलैंड्स, यहां खूब बरसते हैं रन; जानें मैदान के खास आंकड़े