KL Rahul Record: केएल राहुल ने भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. राहुल ने इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ दिया. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ राहुल ने 62 गेंदों में शतक पूरा किया. उन्होंने 64 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 102 रन स्कोर किए. इससे पहले टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में शतक लगाने का कारनामा किया था. 


रोहित शर्मा ने विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए भारत के दूसरे मैच में 131 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 63 गेंदों में शतक पूरा किया था. लेकिन अब इस रिकॉर्ड पर केएल राहुल ने अपना नाम लिखवा लिया है. इसके आगे लिस्ट में भारत के लिए सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों को देखें तो वीरेंद्र सहवाग तीसरे और विराट कोहली चौथे नंबर पर आते हैं. सहवाग ने 2007 के टूर्नामेंट में 82 गेंदों में और कोहली ने 2011 के टूर्नामेंट में 83 गेंदों में शतक लगाया था. 


भारत ने स्कोर किए 410 रन 


नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रन बोर्ड पर लगाए. ये विश्व कप में भारत के लिए दूसरा सबसे बड़ा टोटल रहा. टीम के लिए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतक जड़ा. अय्यर ने नाबाद 128* रन बनाए. वहीं राहुल ने 102 रनों की पारी खेली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी की. ये भारत के लिए वर्ल्ड कप में चौथे या उससे निचले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही. वहीं टीम के लिए शुरुआती पांच बल्लेबाज़ों ने 50 रनों का आंकड़ा पार किया, जो भारत के लिए वनडे के इतिहास में पहली बार हुआ. 


 


ये भी पढ़ें...


Shreyas Iyer: विश्व कप कप में चार नंबर पर शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने श्रेयस अय्यर, नीदरलैंड्स के खिलाफ किया कमाल