IND vs NED: अर्धशतक लगाकर भी खुश नहीं हैं रोहित शर्मा, बताया क्या रह गई कमी
Rohit Sharma: नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि रोहित अपनी इस पारी से खुश नहीं हुए.
![IND vs NED: अर्धशतक लगाकर भी खुश नहीं हैं रोहित शर्मा, बताया क्या रह गई कमी IND vs NED Rohit Sharma is Not Happy with his performance said this big thing IND vs NED: अर्धशतक लगाकर भी खुश नहीं हैं रोहित शर्मा, बताया क्या रह गई कमी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/27/625e233f41341fe6c6803568056b97871666870184224127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma on His Batting: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. भारत ने अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 56 रनों करारी शिक्स्त दी. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि रोहित अपनी इस पारी के बाद खुश नहीं हुए. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
अपने प्रदर्शन से खुश नहीं है रोहित शर्मा
नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि रोहित अपने इस प्रदर्शन और अर्धशतक से खुश नजर नहीं आए. उन्होंने अपनी पारी को लेकर कहा कि ‘अपने अर्धशतक को लेकर खुश नहीं हूं, पर महत्वपूर्ण यह है कि रन बने. यह मायने नहीं रखता है कि वह रन दिखने में अच्छे लगे हो या खराब. दिन के अंत में आखिरकार यह कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए होता है’. आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अपने टी20 वर्ल्ड कप के दोनों मुकाबले अपने नाम कर चुका है. पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी थी तो दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को करारी शिकस्त दी है.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बने रोहित
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने 39 गेंद पर 53 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में तीन छक्के जड़े. इसी के साथ वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने यहां पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह को पीछे छोड़ा है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड विंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 63 छक्के जड़े हैं. यहां दूसरे नंबर पर युवराज सिंह (33) थे, जिन्हें अब रोहित शर्मा (34) ने पछाड़ दिया है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)