T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 39 गेंद पर 53 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में तीन छक्के जड़े. इसी के साथ वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने यहां पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह को पछाड़ा.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. केएल राहुल (9) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 73 रन की साझेदारी हुई. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच 8 ओवर में 95 रन की नाबाद पार्टनरशिप हुई. विराट कोहली ने 44 गेंद पर 62 व सूर्यकुमार ने 25 गेंद पर 51 रन जड़े. भारत ने यहां निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए.
टी20 वर्ल्ड कप में क्रिस गेल ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड विंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 63 छक्के जड़े हैं. यहां दूसरे नंबर पर युवराज सिंह (33) थे, जिन्हें अब रोहित शर्मा (34) ने पछाड़ दिया है. टॉप-5 में आखिरी दो स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन मौजूद हैं.
रोहित शर्मा के जमाए हैं T20I में सबसे ज्यादा छक्के
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. रोहित ने 144 टी20 मैचों की 136 पारियों में 181 छक्के जड़े हैं. यहां दूसरे पायदान पर मार्टिन गुप्टिल (173) और तीसरे नंबर पर क्रिस गेल (124) मौजूद हैं. टॉप-5 में आरोन फिंच (122) और इयान मोर्गन (120) का नाम भी शामिल है.
यह भी पढ़ें...
IND vs PAK: शोएब मलिक ने पाक बल्लेबाजों को विराट से सबक लेने की दी सलाह, कही यह खास बात