Virender Sehwag on KL Rahul: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में केएल राहुल का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में भी राहुल बल्ले से प्रभावी करने में नाकामयाब रहे और सिर्फ 9 रन बनाकर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए. हालांकि राहुल एल्बीडब्ल्यू आउट नहीं थे पर उन्होंने डीएआरएस का इस्तेमाल नहीं किया और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया.


अब राहुल के डीआरएस नहीं लेने को लेकर सवाल उठने लगे हैं. भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने राहुल के डीआरएस नहीं लेने पर चौंक गए है. उन्होंने राहुल के ऐसे आउट होने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी.


केएल राहुल को लेकर सहवाग ने दिया बड़ा बयान
नीदरलैंड्स के खिलाफ केएल राहुल ने डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया औऱ वह एल्बीडब्ल्यू आउट हुए. राहुल को मैदानी अंपायर ने आउट दिया था पर रिप्ले में साफतौर पर देखा गया कि गेंद विकेट को मिस कर रही थी. अब राहुल के डीआरएस नहीं लेने पर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सहवाग ने कहा कि ‘ एक केएल राहुल हैं अगर वो डीआरएस ले लेते तो वो भी रन बनाते. आउट नहीं थे वो, उन्होंने पता नहीं क्यों नहीं लिया’.


सहवाग ने यह भी कहा कि ‘मैने 2011 वर्ल्ड कप में रूल बनाय था, अगर मेरे पैड पर गेंद लगी तो मैं तो डीआरएस लूंगा ही लूंगा. तुम लोगों के लिए एक है. एक मेरे लिए है, बाकि 10 प्लेयर्स के लिए एक. तुम निर्णय ले लेना कब लेना है, मैने तो ले लिया है एक’. सहवाग ने कहा कि ‘ अच्छे फॉर्म में हो तो आपको डीआरएस लेना चाहिए और अगर नहीं हो तो जरूर लेना चाहिए. सबका फॉर्म में आना जरूरी है’.


फॉर्म से जूझ रहे हैं राहुल
केएल राहुल का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दो मैचों में भी राहुल कुछ खास नहीं कर पाए हैं. राहुल की काबिलियत को देखते हुए उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन उनकी खराब फॉर्म टीम के लिए घातक साबित हो सकती है. राहुल ओपनर के रूप में टीम का हिस्सा हैं और यदि वह इसी तरीके से सस्ते में आउट होते रहे तो भारतीय टीम परेशानी में पड़ सकती है.


यह भी पढ़ें:


Virat Kohli vs Babar Azam: विराट कोहली खराब दौर में भी बाबर-रिजवान से रहे हैं बेहतर, देखें आंकड़े


IND vs NED: मैदान के बाहर ट्विटर पर भी दिखा विराट और सूर्या का ‘स्पेशल बॉन्ड’, ट्वीट वायरल