IND vs NED: श्रेयस अय्यर सेंचुरी के बाद बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', बताया नीदरलैंड्स के खिलाफ क्या था प्लान
World Cup 2023: श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए शानदार बैटिंग करते हुए शतक लगाया. श्रेयस को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
World Cup 2023 Shreyas Iyer: भारत ने बैंगलुरु में शानदार प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड्स को 160 रनों से हरा दिया. विश्व कप 2023 के इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतक लगाया. अय्यर ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 128 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. राहुल ने 64 गेंदों में 102 रन बनाए. अय्यर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने मैच के बाद जीत पर प्रतिक्रिया दी. इसके साथ-साथ अपनी बैटिंग को लेकर भी बात की.
श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, ''मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी यह मौका मिला था. लेकिन वहां जल्दी ही आउट हो गया था. यह आसान नहीं था. लेकिन पिछले मैचों में बनाए हुए रनों की वजह से आत्मविश्वास बढ़ गया था. आज की पिच थोड़ा ट्रिकी थी. मैंने पहले यहां काफी बैटिंग की है. इसलिए सेट हो गया था और अपने ही शॉट खेल रहा था.''
श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीरो पर आउट हो गए थे.उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 77 रनों की पारी खेली थी. श्रीलंका के खिलाफ 82 रन बनाए थए. इंग्लैंड के खिलाफ 4 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 रन बनाकर आउट हो गए थे. अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 53 रन बनाए थे. श्रेयस इस विश्व कप में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 8वें नंबर पर हैं. उन्होंने 9 मैचों में 421 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं.
बता दें कि भारत ने विश्व कप 2023 में अभी तक 9 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. यह मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IND vs NED: शुभमन गिल ने तोड़ा रोहित-कोहली का रिकॉर्ड, नीदरलैंड्स के खिलाफ अर्धशतक जड़कर हासिल की उपलब्धि