IND vs NED T20 Live: टी20 वर्ल्ड कप में भारत का विजयी अभियान जारी, नीदरलैंड को 56 रन से हराया
India vs Netherland Live: भारत और नीदरलैंड्स के बीच टी20 विश्वकप का 23वां मुकाबला खेला जा रहा है. आप मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
LIVE
Background
India vs Netherland Live Update T20 World Cup 2022: भारत और नीदरलैंड्स की बीच सिडनी में टी20 विश्वकप 2022 का 23वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन नीदरलैंड्स को कमजोर समझना भूल होगी. इस बार टी20 विश्वकप के कई मैचों में उलटफेर देखने को मिला है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली फॉर्म में हैं. वे इस मुकाबले में भी तूफानी प्रदर्शन कर सकते हैं. टीम इंडिया को सूर्यकुमार यादव से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
नीदरलैंड्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का बल्ला चल सकता है. वे तूफानी पारी खेल सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी भारत को आज अच्छी शुरुआत दे सकते हैं. टीम इंडिया के गेंदबाज भी फॉर्म में हैं. लिहाजा नीदरलैंड्स को अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों से बचकर रहने की जरूरत होगी. भुवनेश्वर कुमार पावर प्ले में खतरनाक साबित होते हैं. वे इस मैच में भी विकेट हासिल कर सकते हैं.
नीदरलैंड्स टीम की बात करें तो उसके पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं, जो भारत के खिलाफ रन बनाने के साथ-साथ विकेट भी ले सकते हैं. बास डी लीड से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स भी टीम इंडिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. रोलोफ वैन डेर मर्व को अगर प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो यह टीम के लिए अच्छा फैसला साबित हो सकता है.
प्रोबेल प्लेइंग इलेवन -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद/रोलोफ वैन डेर मर्व, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन
भारत को जीत मिली
भारत ने वर्ल्ड कप में अपना विजयी अभियान जारी रखा है. भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ 56 रन से जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही ग्रुप में भारत की स्थिति मजबूत हो गई है.