IND vs NED Playing 11: भारत और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला शुरू हो चुका है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है. यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. कयास लगाए जा रहे थे कि आज के मैच में टीम इंडिया कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दे सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. नीदरलैंड्स की टीम भी बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरी है.
टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'हम पहले बैटिंग करेंगे. इसके पीछे कोई कारण नहीं है. हम पहले बल्लेबाजी करे या गेंदबाजी, हम बहुत अच्छा खेल रहे हैं. आज हमारे पास एक और बार अच्छा खेल दिखाने का मौका है. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.'
नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा, 'हम भी यहां पहले बल्लेबाजी करते. यह अच्छी विकेट लग रही है. लक्ष्य का पीछा करने के लिहाज से भी यह अच्छा मैदान है. पूरे वर्ल्ड कप में आज हम सबसे ज्यादा दर्शकों के बीच खेलेंगे. टीम इंडिया शानदार लय में है. आज हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा.'
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
नीदरलैंड्स: मैक्स ओ'डोउड, वेस्ले बरैसी, कॉलिन एकरमैन, सिब्रांड एंगलब्रेचट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगन वान बीक, रोएलोफ वान डेर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकरन.
कैसा है पिच का मिजाज?
आज पिच के दोनों साइड की बाउंड्रीज़ बराबर (64 मीटर) है. स्ट्रेट बाउंड्री 73 मीटर है. पिच कठोर है. हमेशा की तरह आज भी यहां बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलेगी. पिच पर कहीं-कहीं क्रेक भी है. हमने यहां कई बड़े स्कोर देखें हैं. आज भी कुछ ऐसा ही हो सकता है.
यह भी पढ़ें...