Asia Cup 2023: अगर भारत-नेपाल का मैच भी बारिश की वजह से रद्द हुआ तो क्या होगा? क्या फिर टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच पाएगी?
IND vs NEP: पाकिस्तान 3 प्वॉइंट्स के साथ सुपर-4 राउंड के लिए क्वॉलीफाई कर गई है. भारतीय टीम का मुकाबला नेपाल के साथ होना है. भारत और नेपाल के बीच मुकाबला 4 सितंबर को खेला जाएगा.
Asia Cup Super-4 Round Scanrio: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. इस तरह दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट्स मिले. वहीं, अब पाकिस्तान 3 प्वॉइंट्स के साथ सुपर-4 राउंड के लिए क्वॉलीफाई कर गई है. भारतीय टीम का मुकाबला नेपाल के साथ होना है. भारत और नेपाल के बीच मुकाबला 4 सितंबर को खेला जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि भारत-नेपाल मैच के दिन बारिश हो सकती है. अगर भारत-नेपाल मुकाबला बारिश की वजह से धुला तो क्या टीम इंडिया सुपर-4 राउंड के लिए क्वॉलीफाई कर पाएगी?
अगर भारत-नेपाल मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो...?
एशिया कप में खेल रही 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत के साथ पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप-ए का हिस्सा है. जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी का हिस्सा है. दोनों ग्रुप से लीग मैचों के बाद टॉप-2 टीमें सुपर-4 राउंड के लिए क्वॉलीफाई करेगी. अगर भारत और नेपाल के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट्स मिलेंगे. इस तरह भारत के 2 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. जबकि नेपाल प्वॉइंट्स टेबल में 1 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर रहेगा. इस तरह भारतीय टीम मैच रद्द होने की स्थिति में भी सुपर-4 राउंड के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी.
... तो सुपर-4 राउंड में पहुंच जाएगी टीम इंडिया
पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से हराया था. जबकि भारत-पाकिस्तान मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. इस तरह बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी 3 प्वॉइंट्स के साथ टीम सुपर-4 राउंड के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है. वहीं, अगर भारतीय टीम नेपाल को हराने में कामयाब रहती है तो 3 प्वॉइंट्स के साथ अगले राउंड के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी, लेकिन अगर बारिश की वजह से मैद रद्द हुआ तो भी भारतीय फैंस निराश नहीं होंगे, क्योंकि टीम इंडिया 2 प्वॉइंट्स के साथ सुपर-4 राउंड के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Heath Streak Death: हीथ स्ट्रीक के निधन पर सहवाग-हरभजन ने जाहिर किया दुख, पढ़ें ट्वीट कर क्या लिखा