नई दिल्ली: रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच शतकीय साझेदारी के दमपर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारत ने तीन विकेट पर 202 रन बनाए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलयमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.


पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से धवन और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी हुई. धवन 80 रन बनाकर इश सोढ़ी की गेंद पर स्टंप आउट हुए. सोढ़ी ने अपने इसी ओवर में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या शुन्य पर आउट कर टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया.


रोहित शर्मा ने भी 80 रन बनाए. रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान छह चौके और चार छक्के लगाए. आखिर के ओवर में कप्तान विराट कोहली ने ताबरतोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए जिसमें तीन छक्के शामिल हैं जबकि 20वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी ने एक छक्के की मदद से 2 गेंद पर 7 रन बनाए.


न्यूजीलैंड की ओर सोढ़ी सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 25 रन देकर दो विकेट लिए. सोढ़ी के अलावा ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला. इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को चार जीवनदान भी दिया.