IND vs NZ 1st Test Day 4: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 107 रनों का लक्ष्य, दिलचस्प रहा बैंगलोर टेस्ट का चौथा दिन
IND vs NZ 1st Test Day 4: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य दिया है. मैच का चौथा दिन काफी दिलचस्प रहा.
LIVE
Background
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. बेंगलुरु टेस्ट के तीन दिन पूरे हो चुके हैं. तीसरा दिन समाप्त होने तक टीम इंडिया कुछ ठीक स्थिति में नजर आई थी. विराट कोहली और सरफराज खान ने भारतीय टीम को स्थिरता प्रदान की. हालांकि किंग कोहली तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर आउट हो गए थे, जबकि सरफराज क्रीज पर मौजूद है.
तीसरा दिन पूरा हो जाने के बाद टीम इंडिया अभी 125 रनों से पीछे है. भारतीय टीम ने तीसरा दिन खत्म होने तक 231/3 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. भले ही टीम इंडिया ने अच्छा स्कोर बोर्ड पर लगा लिया हो, लेकिन टीम अब भी मुकाबले में काफी पीछे है. टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया को पहले तो 125 रनों की बढ़त बराबर करनी होगी और फिर न्यूजीलैंड को अच्छा टारगेट देना होगा.
पहली पारी में जल्दी ऑलआउट होने से बिगड़ा टीम इंडिया का खेल
भारतीय टीम ने बेंगलुरु टेस्ट में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 46 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इस दौरान भारतीय टीम के कुल 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे, जिसमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन शामिल थे. टीम के लिए ऋषभ पंत ने 20 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी.
न्यूजीलैंड ने पहली पारी मे बनाया विशाल स्कोर
टीम इंडिया को 46 रनों पर ऑलआउट करने के बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए 402/10 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए रचिन रवींद्र ने 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से 134 रनों की पारी खेली. इस तरह न्यूजीलैंड ने मुकाबले में बढ़त हासिल की. हालांकि अब टीम इंडिया बढ़त हासिल करने की तरप देख रही है.
IND vs NZ 1st Test Day 4: दिलचस्प रहा चौथा दिन, भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य
बैंगलोर टेस्ट का चौथा दिन काफी दिलचस्प रहा. भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम बैटिंग करने तो उतरी. लेकिन सिर्फ 4 गेंदें ही खेल पाई. चौथे दिन का अंत हो चुका है. अब भारत को जीत के लिए हर हाल में जल्दी ही 10 विकेट लेने होंगे. लेकिन यह मुकाबला फिलहाल न्यूजीलैंड के पक्ष में है.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs NZ 1st Test Day 4 Live: बारिश की वजह से मैदान पर आए कवर्स
मैच अब शुरू होने की उम्मीद कम है. मैदान पर कवर्स आ गए हैं. आसमान में काले घने बादल हैं और बारिश शुरू हो गई है.
IND vs NZ 1st Test Day 4 Live: कम रौशनी की वजह से रुका खेल
कम रौशनी की वजह से फिलहाल खेल रुका हुआ है. कप्तान रोहित शर्मा ने अंपायर्स से बात की है. वे नाराज लग रहे हैं. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पवेलियन लौट गए हैं.
IND vs NZ 1st Test Day 4 Live: न्यूजीलैंड के लिए कॉनवे-लाथम कर रहे हैं ओपनिंग
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. टीम के लिए टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे ओपनिंग करने आए हैं. भारत ने जसप्रीत बुमराह को पहला ओवर सौंपा है.
IND vs NZ 1st Test Day 4 Live: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 107 रनों का लक्ष्य
टीम इंडिया दूसरी पारी में 462 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई है. भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य दिया है. सरफराज खान ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 18 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 150 रन बनाए. ऋषभ पंत 99 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली ने 70 रनों का योगदान दिया. रोहित शर्मा ने 52 रनों की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर सका.
न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 24.3 ओवरों में 102 रन दिए. विलियम ओरुक ने 21 ओवरों में 92 रन देकर 3 विकेट लिए. अजाज पटेल ने 2 विकेट झटके. टिम साउदी और ग्लेन फिलिप्स को एक-एक विकेट मिला.